Site icon A2zbreakingnews

Funds Smartphone: 10 हजार से कम दाम में आये Moto G04, Redmi A3 स्मार्टफोन्स; कौन पड़ेगा किसपर भारी? – Prabhat Khabar



बजट कैटेगरी (Funds Smartphone) में हाल ही में दो स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं. पहला है – रेडमी ए3 (Redmi A3) और दूसरा है – मोटो जी04 (Moto G04) स्मार्टफोन. ये लेटेस्ट एंंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स (Entry Degree Smartphones) हैं, जो ढेर सारे फीचर्स के साथ आये हैं.

Moto G04 Vs Redmi A3 Worth Specs Comparability: बजट कैटेगरी स्मार्टफोन्स (Funds Smartphone) में हाल ही में दो स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च हुए हैं. पहला है – रेडमी ए3 (Redmi A3) और दूसरा है – मोटो जी04 (Moto G04) स्मार्टफोन. ये लेटेस्ट एंंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स (Entry Degree Smartphones) हैं, जो ढेर सारे फीचर्स के साथ आये हैं. दोनों की कीमत चूंकि लगभग एक दूसरे के आसपास है, ऐसे में हम आपको बताएंगे कि दोनों में से किसमें कैसे फीचर्स हैं और इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि कीमत के लिहाज से कौन बेहतर है.

Learn extra: Funds Smartphone: 10 हजार से कम दाम में आये Moto G04, Redmi A3 स्मार्टफोन्स; कौन पड़ेगा किसपर भारी?

Redmi A3 Evaluation: 7000 रुपये से भी कम दाम में आया जबरा फोन, कंपनी ने कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स

Learn extra: Funds Smartphone: 10 हजार से कम दाम में आये Moto G04, Redmi A3 स्मार्टफोन्स; कौन पड़ेगा किसपर भारी?

Redmi A3 के स्पेसिफिकेशंस
रेडमी 3 स्मार्टफोन 6.71 इंच के HD+ डिस्प्ले से लैस है.
डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है.
यह फोन Android 13 Go Version पर काम करता है.
यह फोन 3GB, 4GB और 6GB RAM के ऑप्शन में आया है.
स्टोरेज के लिए इसमें 64GB और 128GB के ऑप्शंस मौजूद हैं.
साथ ही, यह फोन MediaTek Helio G36 प्रॉसेसर से लैस है.
फोटोग्राफी के लिए रेडमी ए3 फोन में 8MP का प्राइमरी AI रियर कैमरा दिया गया है.
सेल्फी औरव वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी के इस फोन में 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है.
सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
फोन को पावर देने के लिए इसमें बैटरी 5000mAh की दी गई है.

Moto G04 के स्पेसिफिकेशंस
मोटाे जी04 फोन 90hz, 6.6 इंच के पंच होल डिस्प्ले के साथ आया है.
मोटोरोला का नया फोन 16GB तक रैम के साथ लाया गया है.
यह वर्चुअल रैम से संभव होगा और वर्चुअल रैम टॉप वेरिएंट में मिलती है.
मोटोरोला का यह फोन Android 14 पर रन करता है.
Moto G04 स्मार्टफोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रॉसेसर दिया गया है, जो 12nm प्रॉसेस पर बेस्ड है.
मोटोरोला का नया किफायती फोन 16MP एआई कैमरा के साथ आया है.
इस किफायती फोन में 5MP फ्रंट कैमरा का सपोर्ट मिला है.
मोटोराला का नया फोन 5000mAh बैटरी के साथ लाया गया है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा.

16GB तक रैम और बड़ी बैटरी के साथ 7000 रुपये से कम कीमत में आया Moto G04 स्मार्टफोन

Learn extra: Funds Smartphone: 10 हजार से कम दाम में आये Moto G04, Redmi A3 स्मार्टफोन्स; कौन पड़ेगा किसपर भारी?

Redmi A3 की कीमत और उपलब्धता
रेडमी ए3 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 7,299 रुपये है. यह फोन के 3GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल का दाम है. 4GB और 128GB मॉडल 8,299 रुपये का और 6GB RAM और 128GB मॉडल 9,299 रुपये का है. यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- ऑलिव ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और लेक ब्लू में पेश किया गया है. फोन की सेल 23 फरवरी से Flipkart पर उपलब्ध होगी.

Moto G04 की कीमत और उपलब्धता
मोटो जी04 को दो वेरिएंट्स- 4GB + 64GB और 8GB + 128GB में लॉन्च किया गया है. दोनों हैंडसेट की कीमत क्रमश: 6,999 और 7,999 रुपये है. यह फोन चार कलर ऑप्शन कॉनकर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज में पेश किया गया है. इसे Flipkart पर 22 फरवरी से खरीदा जा सकता है.



<

Exit mobile version