Site icon A2zbreakingnews

Redmi Be aware 13 5G Sequence Launch: 200MP कैमरा के साथ ये फीचर्स खास, जानिए


Redmi Be aware 13 Sequence Launch In India : शाओमी का सब-ब्रांड रेडमी आज, यानी 4 जनवरी को भारत में तीन मॉडल्स की Redmi Be aware 13 सीरीज पेश करने जा रही है. Redmi Be aware 13 सीरीज के तहत Redmi Be aware 13 5G, Redmi Be aware 13 Professional 5G और Redmi Be aware 13 Professional Plus 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च होनेवाले हैं. कंपनी इन फोन्स को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के डीटेल्स के बारे में –

Redmi Be aware 13 Sequence स्मार्टफोन्स में धमाकेदार स्क्रीन मिलने जा रही है. ये सुपर थिन बेजल्स के साथ आयेंगे, जिससे स्क्रीन बड़ी और ज्यादा नजर आयेगी. फोन के सामनेवाला हिस्सा लगभग 93% स्क्रीन है और सिर्फ 7% बेजल्स हैं. इसके साथ ही, यह फोन AMOLED टेक्नोलॉजी वाली स्क्रीन के साथ आएंगे. यूजर्स की आंखों की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है.

Xiaomi Redmi कंपनी ने Be aware 13 Professional और Be aware 13 Professional+ का टीजर पोस्टर शेयर किया है, जिसमें फोन को दो कलर्स में दिखाया गया है. ये दोनों मॉडल्स काफी पतले होंगे, इनकी मोटाई सिर्फ 7.6 मिलीमीटर है. इसका वजन 173.5 ग्राम है. फोन कोरल पर्पल और फ्यूजन पर्पल कलर में आयेगा.

Redmi Be aware 13 5G में MediaTek Dimensity 6080 प्रॉसेसर होगा और Redmi Be aware 13 Professional और Professional+ Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रॉसेसर के साथ आएंगे. रेडमी नोट 13 5जी सीरीज स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा.

रेडमी नोट 13 सीरीज की बैटरी कितनी बड़ी होगी, इसकी जानकारी तो लॉन्च से पहले तक सामने नहीं आयी थी, लेकिन इतना तो जरूर पता है कि इसमें 33W Turbo चार्जिंग होगी. कंपनी ने इस चीज की डीटेल अभी नहीं दी है कि यह फोन कितने मिनट में पूरा चार्ज हो जाता है.



<

Exit mobile version