Xiaomi ने 2 दिन में बेच डाले 1000 करोड़ के Redmi 13 Collection स्मार्टफोन

Photo of author

By A2z Breaking News


वही अगर Redmi Observe 13 Professional Plus की बात करें, तो इस फोन में 200 MP का मेन लेंस, 8 MP वाइड एंगल, 2 MP मैक्रो लेंस और 16 MP का फ्रांट कैमरा दिया गया है. इस फोन को बूस्ट करने के लिए Redmi Observe 13 Professional+ 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है, जो 2x Cortex-A715 कोर और 6x Cortex-A510 कोर के साथ एक ऑक्टा-कोर चिप है और नवीनतम 4nm निर्माण आर्किटोक्चर पर आधारित है. इस फोन के बासिक विरियंट में 8 GB रैम और 256 GB रॉम दिया गया है. वही हाइअर वेरियंट में 12 GB रैम और 512 GB रॉम दिया गया है. आपको 8+256GB, 12+256GB और 12+512GB वैरिएंट में LPDDR5 मेमोरी और UFS 3.1 स्टोरेज भी मिलती है. Redmi Observe 13 Professional+ 5G की कीमत 8+256GB वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये, 12+256GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये और 12+512GB वेरिएंट के लिए 35,999 रुपये रखा गया है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d