West Indies vs South Africa Rating : मैच में बारिश का साया

Photo of author

By A2z Breaking News


West Indies vs South Africa Rating : वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा T-20 वर्ल्ड कप सुपर-8 मैच बारिश की वजह से रोकना पड़ा. हालांकि, खेल दोबारा शुरू होने पर दक्षिण अफ्रीका के सामने डकवर्थ लुईस से नया टारगेट रखा गया.

मैच के दौरान भारी बारिश हुई. बारिश की वजह से जब खेल रोका गया था तब दक्षिण अफ्रीका ने 136 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दो ओवर में दो विकेट पर 15 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले 8 विकेट खेकर 135 रन ही बना पाई.

Learn Additionally : T20 World Cup: इंग्लैंड ने USA को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश, अमेरिका बाहर

West indies’ andre russell is run out throughout the icc males’s t20 world cup cricket match between the west indies and south africa at sir vivian richards stadium in north sound, antigua and barbuda

यदि आगे खेल नहीं हो पाता है तो दक्षिण अफ्रीका के तीन मैच में पांच अंक हो जाएंगे. इसके साथ ही वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगा. वहीं, वेस्टइंडीज बाहर हो जाएगा. किसी मैच के रिजल्ट के लिए दोनों टीम का कम से कम 5-5 ओवर खेलना जरूरी होता है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d