Well being Suggestions: शरीर में हो रहे इन बदलावों को न करें नजरअंदाज

Photo of author

By A2z Breaking News



Well being Suggestions: हम में से शायद ही कोई ऐसा हो जो कि सेहतमंद न रहना चाहता हो. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि कोई बीमारी बिना किसी गंभीर लक्षण के हमारे शरीर में आ जाती ही. आपको लगता है ये महज कुछ सामान्य लक्षण है और समय के साथ आगे चलकर खुद ठीक हो जाएंगे. लेकिन, ऐसा होता नहीं है. यहीं, छोटे-छोटे कुछ लक्षण आगे चलकर कई बड़ी बीमारियों का कारण बन जाती है. आज हम आपको आपके सेहत में होने वाले कुछ ऐसे बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर आपको नजर रखना चाहिए अगर आप चाहते हैं कि आप आगे चलकर किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से खुद को बचा कर रख सकते है. तो चलिए इन बदलावों के बारे में जानते है.

बार-बार फीवर आना

अगर आपको नहीं जानते हैं तो बता दें जब भी आपको फीवर आता है तो उसका मतलब होता है कि आपका शरीर किसी तरह के इन्फेक्शन से लड़ाई कर रहा है. अगर आपको एक बार फीवर आता है उसके ठीक कुछ दिन बाद फिर से फीवर आ जाता है तो इसका मतलब होता है कि आपको इन्फेक्शन हो चुका है. अगर आपको बुखार के साथ खांसी और कमजोरी हो तो ऐसे में आपको बिना समय बर्बाद किये डॉक्टर से मिलना चाहिए. कई बार फीवर आने की वजह से टीबी, टाइफाइड या फिर कई तरह के दवाई का इस्तेमाल कारण हो सकती है. अगर आपको तीन दिन से ज्यादा फीवर रहे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह दें.

Additionally Learn: Wholesome Weight-reduction plan: स्तनपान कराने वाली महिलाएं डाइट का रखें खास ख्याल, कैल्शियम व आयरनयुक्त आहार जरूरी

Additionally Learn: Summer time Well being Suggestions : गर्मियों में प्राकृतिक रूप से ठंडा रहने के लिए करें शीतली प्राणायाम

Additionally Learn: Good Well being Suggestions: कटहल के साथ या तुरंत बाद अगर आप भी करते हैं इन चीजों का सेवन तो हो जाइए सावधान

अचानक से वजन घटना

अगर आपका वजन अचानक से घट जाता है बिना किसी वर्कआउट या फिर एफर्ट्स के तो यह आपके सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. ऐसा होना कई बार डायबिटीज, डिप्रेशन, लिवर डैमेज, हाइपरथायराइड और कैंसर का संकेत हो सकता है. अगर 6 से 12 महीने के अंदर आपका वजन 5 प्रतिशत या उससे ज्यादा कम हो जाता है तो ऐसे में आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

रोशनी से परेशानी

अगर आपको अचानक से धुप या फिर चमकीली रोशनी से परेशानी हो रही है तो माइग्रेन के लक्षण हो सकते हैं.

Additionally Learn: Well being Suggestions : खाने की इन चीजों को भूलकर भी न करें फ्रिज में रखने की गलती, वरना होंगे नुकसान

सांस लेने में परेशानी

एक्ससरसाइज, गर्मी और मोटापा की वजह से सांस लेने में परेशानी होना काफी आम बात है लेकिन, अगर इन चीजों के बिना भी सांस लेने में परेशानी हो रही है तो ऐसे में यह हाई बीपी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, लंग्स में ब्लड क्लॉट होना या फिर हार्ट से जुड़ी प्रोब्लम्स की निशानी हो सकती है. अगर आपको बार-बार सांस लेने में परेशानी हो तो ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.

Disclaimer: इस खबर में बताए गए टिप्स, तरीकों की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. इसे केवल एक सुझाव की तरह आप ले सकते हैं. कोई भी उपचार लेने से पहले डॉक्टर्स से एक बार जरूर पूछे, तभी अमल करें.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d