Vivo T3 Lite 5G Overview: 10 हजार से कम बजट में 50MP Sony कैमरा, और क्या चाहिए!

Photo of author

By A2z Breaking News



Vivo T3 Lite 5G Smartphone Overview: फेमस ऑफलाइन स्मार्टफोन ब्रांड वीवो, जिसने 2022 में वीवो टी सीरीज के साथ ऑनलाइन मार्केट में अपना कदम बढ़ाया था, ऑनलाइन स्मार्टफोन की खरीदारी करने वालों के लिए कम बजट में बढ़िया फीचर्स के साथ इस सीरीज को उतारा था. अब कंपनी ने अपने टी सीरीज स्मार्टफोन को आगे बढ़ाते हुए Vivo T3 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में आज हम इस स्मार्टफोन से जुड़ी हर एक जानकारी इस रिव्यू के माध्यम से जानने की कोशिश करेंगे. इसके लिए पढ़ते जाएं यह रिव्यू…

डिस्प्ले और डिजाइन

वीवो टी3 लाइट स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस मोजूद है. अगर इसके डिजाइन की बात करें तो इस फोन की डिजाइन एकदम बेसिक है जिसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा और सामने की तरफ वॉटर-ड्रॉप एलसीडी स्क्रीन है. स्मार्टफोन वाइब्रेंट ग्रीन और मैजेस्टिक ब्लैक कलर ऑप्शन में मोजूद हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. डिवाइस में पीछे की तरफ एक डुअल-रियर कैमरा सिस्टम है जिसे वर्टिकल तरीके से रखा गया है.

ओएस और प्रॉसेसर

किसी भी फोन को ऑपरेट करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत पड़ती है और इस फोन में Android 14 पर आधारित फनटच ओएस मिलता है. फनटच ओएस कपनी की अपनी कस्टम यूआई है जिसमें कई सारे कस्टमाइजेशन दिए गए हैं. वही इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए डाइमेंसिटी 6000 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो आपके बेसिक टास्क के लिए काफी है. इसमें आप कोई हैवी गेमिंग नहीं कर सकते हैं. इस फोन में IP64 रेटिंग भी दी गई है जो धूल और पानी के बूंदों से इस फोन को बचाती है.

कैमरा और बैटरी

Vivo T3 Lite 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का Sony AI लेंस दिया गया है. इसके साथ ही मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP डेप्थ सेंसर मोजूद है. सामने की तरफ, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. Vivo ने डिवाइस पर डिफॉल्ट कैमरा ऐप में कई कैमरा मोड जोड़े हैं जिसमें नाइट मोड, पोर्ट्रेट स्टाइल इफेक्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. वीवो के इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है. वीवो ने बैटरी की सेहत को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए स्मार्ट चार्जिंग इंजन 2.0 नामक अपना खुद का एल्गोरिदम भी जोड़ा है.

कीमत और ऑफर

वीवो टी3 लाइट 5जी की कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 10,499 रुपये और 6GB रैम + 12GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 11,499 रुपये रखी गई है. HDFC बैंक कार्ड वाले खरीदार 500 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे कीमत घटकर 9,999 रुपये और 10,999 रुपये हो जाती है. ध्यान देने वाली बात यह भी है कि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक ऑफर भी है. इसके अलावा, आप फ्लिपकार्ट पर डिवाइस खरीदते समय केवल 299 रुपये (499 रुपये से कम) में 10W चार्जर प्राप्त कर सकते हैं.

इस दिन से शुरू हो रही सेल

वीवो टी3 लाइट 5जी स्मार्टफोन 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लाइव होगा. T3 Lite 5G का मुकाबला Poco M6 Professional, Redmi 13C 5G, Samsung Galaxy F15/Galaxy M15, Realme 12x 5G, Motorola G34 5G जैसे डिवाइसेज से है.

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Overview: 20 हजार के बजट में कैसा है वनप्लस का यह फोन ?

Xiaomi 14 Civi Overview: क्यों फ्लैगशिप किलर साबित हो रहा शाओमी का यह फोन?

Infinix Notice 40 5G Overview: सबसे सस्ता वायरलेस चार्जिंग वाला स्मार्टफोन कैसा है?



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d