Uttarakhand Climate: बारिश-बर्फबारी थमी, चारों तरफ चोटियां बर्फ से ढकी, बदरीनाथ धाम में छह फीट तक बर्फ जमी

Photo of author

By A2z Breaking News



बदरीनाथ धाम में बर्फ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तराखंड में तीन दिनों से चल रहा बारिश और बर्फबारी का सिलसिला फिलहाल थम गया है। सोमवार को मौसम साफ रहा और धूप खिल गई। शुक्रवार देर रात से शुरू हुई बारिश रविवार देर रात तक जारी रहा। रविवार पूरे दिन बारिश और बर्फबारी होती रही। जिससे औली के अलावा कई निचले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई। मार्च महीने में ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब इतने निचले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है।

इस समय औली पूरी तरह से बर्फ से लकदक हो गया है। यहां पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं बदरीनाथ धाम में छह फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है। रविवार देर रात को जोशीमठ नगर में भी बर्फबारी हुई। वहीं दशोली विकासखंड के पगना गांव में भी काफी बर्फबारी हुई है। रविवार दोपहर को धूप खिली, लेकिन देर शाम को फिर आसमान में बादल छा गए। देर रात को फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।

घूमना है तो बस कर लें पैकिंग: औली में जमी तीन फीट बर्फ, जन्नत सा नजारा चारों ओर; तस्वीरें देख नहीं रुकेंगे कदम



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d