USA vs CAN Dwell Rating: कनाडा को मिली दूसरी सफलता, मोनांक पटेल पवेलियन लौटे, डिलोन को मिला विकेट

Photo of author

By A2z Breaking News


08:30 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Dwell : मोनांक पटेल आउट

डिलोन हेलिगर ने मोनांक पटेल को आउट कर अमेरिका को दूसरा झटका दिया। मोनांक 16 रन बनाकर आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर आंद्रिस गोउस 22 रन और आरोन जोंस खेल रहे हैं। 

07:59 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Dwell : स्टीवन खाता खोले बिना आउट

कनाडा ने पहले ही ओवर में अमेरिका को बड़ा झटका दिया है। सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके हैं। कनाडा के तेज गेंदबाज कलीम साना ने स्टीवन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

07:57 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Dwell : अमेरिका की पारी शुरू

कनाडा द्वारा 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने अमेरिका की पारी शुरू हो गई है। स्टीवन टेलर के साथ मोनांक पटेल क्रीज पर उतरे हैं। 

07:44 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Dwell : अमेरिका को मिला 195 रनों का लक्ष्य

सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल और निकोलस किरटोन के अर्धशतकों की मदद से कनाडा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पहले मकाबले में सह-मेजबान अमेरिका के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य रखा। अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन नवनीत और निकोलस ने शानदार पारियां खेल कनाडा को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। नवनीत ने 44 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन और निकोलस ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोवा 16 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

इससे पहले, अमेरिका के कप्तान मोनाक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, लेकिन आरोन जॉनसन और नवनीत की सलामी जोड़ी ने कनाडा को अच्छी शुरुआत दिलाई। आरोन के आउट होने के बाद नवनीत ने मोर्चा संभाला और दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। नवनीत के पवेलियन लौटने के बाद निकोलस ने मोर्चा संभाला और अपने करियर का पहला पचासा जड़ा। अंत के ओवरों में श्रेयस ने तूफानी बल्लेबाजी की जिससे टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचा। 

07:38 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Dwell : निकोलस आउट हुए

तेज गेंदबाज अली खान ने निकोलस को आउट कर उनकी अर्धशतकीय पारी का अंत किया। निकोलस 31 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए। 

07:28 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Dwell : निकोलस ने जड़ा पचासा

निकोलस किरटोन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। कनाडा ने इस तरह 17 ओवर की समाप्ति के बाद 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। निकोलस अभी क्रीज पर मौजूद हैं और उनके साथ श्रेयस मोवा खेल रहे हैं। 

07:13 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Dwell : नवनीत धालीवाल आउट हुए

कोरी एंडरसन ने शानदार लय में चल रहे नवनीत धालीवाल को आउट कर कनाडा को तीसरा झटका दिया। नवनीत 44 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए। 

07:02 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Dwell : नवनीत ने जड़ा अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल ने अमेरिका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। कनाडा ने इस तरह 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। 12 ओवर की समाप्ति के बाद कनाडा की टीम दो विकेट पर 102 रन बना चुकी है। नवनीत के साथ निकोलस किरटोन क्रीज पर मौजूद हैं। 

06:45 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Dwell : कनाडा को लगा दूसरा झटका

परगट सिंह रन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं और कनाडा को अमेरिका के खिलाफ दूसरा झटका लगा है। परगट सात गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज नवनीत 32 रन बनाकर फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं। 

06:31 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Dwell : आरोन जॉनसन आउट हुए

हरमीत सिंह ने सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन को आउट कर कनाडा को पहला झटका दिया है। आरोन ने नवनीत के साथ मिलकर कनाडा को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन अमेरिका इस साझेदारी को तोड़ने में सफल रहा। आरोन 16 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। कनाडा ने हालांकि पावरप्ले में दमदार प्रदर्शन किया और छह ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। 



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading