Upgradation and restore work of 37 km highway: MLA

Photo of author

By A2z Breaking News



बनमनखी. प्रखंड के 37 किलोमीटर सड़क का उन्नयन एवं मरम्मत कार्य 3632 लाख की लागत से संपन्न होगा. इसमें 9 सड़कों में से दो सड़क का चौड़ीकरण भी होना है और 9 सड़कों का टेंडर भी जारी कर दिया गया है. इसकी जानकारी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ उन्नयन एवं बिहार राज पथ अनुरक्षण नीति के तहत सड़क निर्माण का कार्य संपन्न होगा. बताया कि एन.एच 107 से बनमनखी धमदाहा आईसीडी रोड भाया धोखर धारा सड़क का 18 फीट चौड़ीकरण के साथ 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 641 लाख की लागत से किया जाएगा. वहीं एन.एच 107 बनमनखी बस स्टैंड से दुर्गा स्थान होते हुए हरमुढी तक 5.7 किलोमीटर की सड़क 18 फीट चौड़ीकरण 877 लाख के लागत से निर्माण कार्य होगा. वही सरसी रानीगंज स्टेट हाईवे से बोहरा घाट तक 5.7 किलोमीटर सड़क 563 लाख ,एन.एच. 107 से बनमनखी बडहरा आईसीडी रोड भाया राधा नगर का 5.4 किलोमीटर सड़क का निर्माण 511 लाख , बुढ़िया धनघटा से कामत टोला 3.11 किलोमीटर की सड़क 174 लाख , पक्की रोड से पासवान टोला रजवाड़ी 3.4 किलोमीटर की सड़क 202 लाख, एस .एच पक्की रोड से हरभंगा 3.5 किलोमीटर की सड़क 221 लाख ,चांदपुर भंगहा से जगदीशपुर 3 किलोमीटर सड़क 197 लाख एवं मोहनिया चकला से टपड़ा टोला 3.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर 213 लाख के लागत से किया जाएगा. इन सभी सड़को का टेंडर जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सड़क का रख रखाव 5 वर्षों तक ठेकेदार को करना है. इसके लिए सरकार ने अलग से राशि भी आवंटित कर दिया है. विधायक ऋषि ने कहा कि क्षेत्र में और कुछ सड़क का कार्य होना बाकी है. टेंडर जारी होते ही उन सभी सड़कों का भी निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The put up 3632 लाख की लागत से होगा 37 किमी सड़क का उन्नयन व मरम्मत कार्य : विधायक appeared first on Prabhat Khabar.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d