Upcoming Ipo:पांच कंपनिया दिलाएंगी निवेशको को अच्छा मुनाफा

Photo of author

By A2z Breaking News



आईपीओ के बाजार में हर हफ्ते कोई ना कोई नई आईपीओ कदम रखते ही रहती है और इस हफ्ते तो आईपीओ के बाजार में चार चांद लगाने के लिए पांच बड़ी- बड़ी कंपनिया आ रही हैं. यह निवेशको के लिए अच्छी कमाई का मौका हो सकता है. इस हफ्ते टीबीआई कॉर्न लिमिटेड , ईएमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स समेत और कई आईपीओ आ रहे हैं. इन आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी. सभी आईपीओ के अपने लॉट और इश्यू साइज़ होंगे. आइए आपको विस्तार से इन आईपीओ की आने की तारीख से लेकर उनके इश्यू प्राइस तक की जानकारी देते हैं.

विलास ट्रांसकोर लिमिटेड  आईपीओ

अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहे आईपीओ की लिस्ट (Upcoming IPO Listing) में पहला नाम विलास ट्रांसकोर लिमिटेड  के आईपीओ का है. आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27मई को ओपन होगा और इसमें निवेशक 29 मई तक बोली लगा सकेंगे. इस एसएमई आईपीओ का साइज 95.26 करोड़ रुपये है और इसके तहत कंपनी 6,480,000 शेयर जारी करेगी. 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 139-147 रुपये सेट किया गया है. लॉट साइज की बात करें तो ये 1000 शेयरों का  है और एक लॉट के लिए निवेशकों को 147,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा. 

PM Modi वाला ‘सिक्का’, ममता दीदी के ‘गृह’ में तैयार!

बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड आईपीओ

दूसरा एसएमई आईपीओ है बीकन ट्रस्टीशिप लिमिटेड  और यह 28मई से 30 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 32.52 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 54,20,000 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 57- 60 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. बीकन ट्रस्टीशिप  ने 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 1,20,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.  

जेडटेक इंडिया लिमिटेड आईपीओ

तीसरी आईपीओ है जेडटेक इंडिया लिमिटेड और यह 29मई से 31 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 37.30 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 3,391,200 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 104-110 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. जेडटेक इंडिया ने 2000 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 1,32,000 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.  

 ईएमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड आईपीओ

चौथी आईपीओ है  ईएमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और यह 30मई से 3 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 87.02 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 5,404,800 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 153-161 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. ईएमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स ने 800 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 128,800 रुपये लगाने .  

टीबीआई कॉर्न लिमिटेड आईपीओ

पांचवी और आखिरी आईपीओ है टीबीआई कॉर्न लिमिटेड .यह आईपीओ 31मई से 4 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इस आईपीओ का साइज 44.92 करोड़ रुपये है. कंपनी इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू के 4,780,851 शेयरों की बोली के लिए पेशकश करेगी. कंपनी की ओर से शेयरों का प्राइस बैंड 90 – 94 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. टीबीआई कॉर्न लिमिटेड ने 1200 शेयरों का लॉट साइज तय किया है और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 112,800 रुपये लगाने होंगे.  

Anand Mahindra Biography: आनंद महिंद्रा में है कुछ अलग करने का जज्बा, जानें कैसे पाई सफलता



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d