Tata Group की ये कंपनी निवेशकों को देगी तगड़ा डिविडेंड

Photo of author

By A2z Breaking News


Tata Group की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Companies) ने वित्त वर्ष 2023-24 के जनवरी-मार्च तिमाही में जबरदस्त मुनाफा कमाया है. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा नौ प्रतिशत बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष (2022-23) की समान अवधि में कंपनी ने 11,392 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. मुनाफे वाले नतीजों के साथ कंपनी ने निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने 28 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का फैसला लिया गया है. टीसीएस के द्वारा पहले से 45 रुपये प्रतिशेयर का लाभांश दिया जा रहा था. अब वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के द्वारा निवेशकों को दिया जाने वाला कुल लाभांश 73 रुपये हो गया है. कंपनी ने घोषणा की है कि 29वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के चौथे दिन लाभांश का पेमेंट किया जाएगा.

सालभर में कंपनी की कितनी हुई कमाई

टीसीएस ने वित्त वर्ष 2023-24 में 45,908 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. इस दौरान राजस्व बढ़कर 2,40,893 करोड़ रुपये हो गया, जो 2022-23 में 2,25,458 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी अपने बिक्री मार्जिन को 1.5 प्रतिशत बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने में सफल रही. इस दौरान राजस्व भी 3.5 प्रतिशत बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 60,583 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी को 13.2 अरब डॉलर के नए ऑर्डर मिले, जो अब तक किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा है. हालांकि, इस तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या लगभग दो हजार कम हुई है. कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या 6,01,546 है.

Tata Consultancy Companies Share Worth.

Additionally Learn: इनकम टैक्स में बड़े काम की है धारा 80C, जानें कितना बच सकता है आपका टैक्स

क्यों बढ़ा कंपनी मुनाफा

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक के कीर्तिवासन ने एक बयान में कहा कि लाभ मार्जिन और कंपनी को मिले ऑर्डर, उसके कारोबारी मॉडल और निष्पादन उत्कृष्टता की पुष्टि करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल के बीच कंपनी अपने ग्राहकों के साथ मिलकर काम कर रही है और उनकी मदद कर रही है. बीएसएनएल के साथ 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे सहित भारतीय कारोबार से कंपनी का राजस्व 38 प्रतिशत बढ़ा. इसके साथ मार्च 2024 तिमाही में कारोबार में देश के भीतर होने वाला योगदान पांच प्रतिशत से बढ़कर 6.7 प्रतिशत हो गया. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी के सबसे बड़े बाजार उत्तरी अमेरिका में राजस्व सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत घट गया. कंपनी के कुल कारोबार में इस बाजार की हिस्सेदारी 52.4 प्रतिशत से घटकर 50 प्रतिशत हो गई.

कैसा है कंपनी के स्टॉक का परफॉर्मेंस

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का स्टॉक कल बाजार में 0.48 प्रतिशत यानी 19.15 रुपये की तेजी के साथ 4,003.80 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी के स्टॉक में पिछले पांच कारोबारी दिनों में 0.33 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. जबकि, छहमाही आधार पर निवेशकों को 12.12 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. सालाना आधार पर कंपनी के निवेशकों के हाथ 25.56 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. कंपनी का मार्केट कैप 14.50 हजार करोड़ रुपये है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d