Tariff Hike: Jio और Airtel के बाद Vi ने भी दिया झटका,

Photo of author

By A2z Breaking News



Tariff Hike: रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया ने भी अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है. देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है. जियो और एयरटेल की तरह वीआई ने भी प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों तरह के प्लान्स के लिए टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है. हालांकि अंतर बस इतना है कि जियो और एयरटेल से अलग, वीआई के नये प्लान्स 3 जुलाई की जगह 4 जुलाई से प्रभावी होंगे.

Vi ने 24% तक महंगे किये प्लान्स

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन आइडिया ने प्लान्स में 11 से 24 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. वहीं, एयरटेल ने टैरिफ में 11 से 22 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. जियो ने अपने प्लान्स को 25 प्रतिशत से ज्यादा महंगा कर टैरिफ बढ़ाने की शुरुआत की. वोडाफोन के अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ायी हैं. वीआई ने डेटा ऐड-ऑन वाउचर को 19 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये कर दिया है. इसके अलावा 719 रुपये और 839 रुपये के प्लान की कीमत 859 रुपये और 979 रुपये होगी. मालूम हो कि वीआई फिलहाल 5G की पेशकश नहीं करता है.

Jio के बाद Airtel ने भी बढ़ाये प्लान्स के दाम, नयी कीमतें अगले महीने से होंगी लागू

Tariff Hike: दाम बढ़ाने में भी एयरटेल से आगे निकली जियो, जानिए कैसे

Tariff Hike: एयरटेल, जियो द्वारा टैरिफ बढ़ोतरी क्या सच में जरूरी थी?

Jio यूजर्स को लगा झटका, रिचार्ज प्लान के बढ़ गये दाम, अब देने होंगे इतने अधिक पैसे

The submit Tariff Hike: Jio और Airtel के बाद Vi ने भी दिया झटका, टैरिफ हुआ महंगा appeared first on Prabhat Khabar.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d