T20 World Cup 2024 : युवा ब्रिगेड तैयार, कई खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका

Photo of author

By A2z Breaking News



T20 world cup 2024 : शिवम्‌ दुबे, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान और शुभमन गिल को पहली बार टी-20 विश्वकप टीम में शामिल किया गया है. आज बीसीसीआई ने टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में बीसीआई ने युवाओं पर अधिक भरोसा किया है, वहीं कप्तानी की बागडोर एक बार फिर रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी को ही सौंपी है. बीसीसीआई ने आज 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. जिसमें मुख्य टीम में शिवम्‌ दुबे,यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है, वहीं रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान को स्टैंड बाॅय में रखा गया है.

रोहित शर्मा को जन्मदिन का तोहफा

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा पर एक बार फिर भरोसा दिखाया है. वे 37 साल की उम्र में युवा टीम का नेतृत्व करेंगे.आज रोहित शर्मा का जन्मदिन है और एक तरह से बीसीसीआई ने उन्हें जन्मदिन का तोहफा दे दिया है. टीम को विराट कोहली जैसे महान क्रिकेटर का भी साथ मिलेगा. साथ ही रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्‌या जैसे खिलाड़ी का साथ भी टीम को मिलेगा. टी-20 विश्वकप दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगाा. टी-20 विश्वकप में बीसीसीआई ने युवाओं पर भरोसा दिखाकर अपनी भविष्य की रणनीति स्पष्ट कर दी है.

Additionally Learn : T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित संग उतरेगी टीम इंडिया

ऋषभ पंत ने बताई हार की वजह कहा, ‘पहले बैटिंग करना…’

आईपीएल के प्रदर्शन का टीम पर दिखा असर

शिवम्‌ दुबे का प्रदर्शन इस आईपीएल में काफी अच्छा है और उन्होंने अबतक 350 रन बना लिए हैं. वहीं संजू सैमसन ने अबतक आईपीएल में 385 रन बनाएं हैं. विराट कोहली ने आईपीएल में अबतक 500 रन बनाए हैं. वहीं बात अगर गेंदबाजों की करें तो आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर बीसीसीआई ने भरोसा किया है. जसप्रीत बुमराह के पास अभी पर्पल कैप है, जिन्होंने 14 विकेट लिए हैं, उनके बाद युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 13 विकेट लिए हैं. अर्शदीप, कुलदीप और खलील अहमद ने भी 12-12 विकेट लिए हैं. ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद फिट होकर वापसी की है, जो बहुत खुशी की बात है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d