Switch of 23 income workers posted in varied zones

Photo of author

By A2z Breaking News



कटिहार. विभागीय निर्देश के आलोक में कटिहार जिलान्तर्गत तीन वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित 23 राजस्व कर्मचारी का स्थानांतरण जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने किया है. डीएम की ओर से जारी ट्रांसफर संबंधी आदेश के अनुसार राजस्व कर्मचारी मानवेन्द्र नाथ घोष (संविदा) कटिहार अंचल से कदवा अंचल में ट्रांसफर किया गया है. जबकि दीपक कुमार सिन्हा को अंचल फलका से अंचल बलरामपुर, प्रभात कुमार चौधरी (संविदा) को अंचल फलका से अंचल कुरसेला, अशोक कुमार झा (संविदा) को अंचल समेली से अंचल बरारी, मंजूर खा (संविदा) को अंचल समेली से अंचल बारसोई, अजय कुमार मंडल को अंचल बरारी से अंचल फलका, संजय कुमार सिंह को अंचल बरारी संप्रति अंचल कोढ़ा से अंचल आजमनगर, मुरली मनोहर राय (संविदा) को अंचल बरारी से अंचल आजमनगर, परमानन्द यादव को अंचल प्राणपुर से अंचल बारसोई, सदानन्द मंडल को अंचल हसनगंज से अंचल मनिहारी, कल्याणी वर्मा को अंचल हसनगंज से अंचल कदवा, एहसान अली को अंचल डंडखोरा से अंचल मनिहारी, देवेन्द्र प्रसाद यादव (संविदा) को अंचल कदवा से अंचल हसनगंज, उपेन्द्र मिश्र (संविदा) को अंचल कदवा से अंचल समेली, दिनेश प्रसाद यादव (संविदा) को अंचल कदवा से अंचल बलरामपुर, शब्बीर आलम (संविदा) को अंचल कदवा से अंचल अमदाबाद, महबूब आलम को अंचल बारसोई से अंचल मनसाही, गगन चन्द्र साह (संविदा) को अंचल बारसोई से अंचल बरारी, कृष्ण कुमार राय को अंचल आजमनगर से अंचल प्राणपुर, मनोवर हुसैन (संविदा) को अंचल आजमनगर से अंचल डंडखोरा, विजय कुमार सिंह (संविदा) को अंचल आजमनगर से अंचल कटिहार, इरफान खां (संविदा) को अंचल अमदाबाद से अंचल फलका व देवेन्द्र चौबे (संविदा) को अंचल मनिहारी से अंचल कोढ़ा में तबादला किया गया है. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित राजस्व कर्मचारी दिनांक 25-06-2024 को नवपदस्थापित कार्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगें. अन्यथा की स्थिति में वे दिनांक 25-06-2024 को स्वतः विरमित समझे जायेंगें. संबंधित कार्यालय प्रधान को आदेश दिया गया है कि वे संबंधित राजस्व कर्मचारी का प्रभार वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आदान-प्रदान कराते हुए नवपदस्थापित कार्यालय में योगदान करने के लिए ससमय विरमित करना सुनिश्चित करेंगें. अन्यथा की स्थिति में सारी जवाबदेही संबंधित कार्यालय प्रधान की होगी. सभी स्थानांतरित राजस्व कर्मचारी को माह जुलाई 2024 का वेतन नवपदस्थापित कार्यालय से भुगतान किया जायेगा.

आधा दर्जन प्रधान लिपिक हुए इधर से उधर

जिला में गत तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि से एक ही स्थान पर पदस्थापित आधा दर्जन प्रधान लिपिक को कार्यालय कार्यहित व प्रशासनिक दृष्टिकोण से ट्रांसफर किया गया है. ट्रांसफर संबंधी आदेश जिला पदाधिकारी की ओर से जारी किया गया है. डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रखंड कटिहार में पदस्थापित प्रधान लिपिक नीलम देवी का ट्रांसफर अंचल समेली किया गया है. जबकि प्रखंड बरारी के राजेश खन्ना को प्रखंड बारसोई, प्रखंड बारसोई क अभय रमण झा को प्रखंड कटिहार, प्रखंड कुरसेला के श्रीकांत प्रसाद सिंह को अंचल अमदाबाद, अंचल अमदाबाद के कौशल कुमार को प्रखंड बरारी तथा अंचल समेली के संतोष कुमार रजक को प्रखंड कुरसेला ट्रांसफर किया गया है. सभी संबंधित प्रधान लिपिक को आदेश दिया गया है कि वे दिनांक 25-06-2024 को नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगें. अन्यथा की स्थिति में वे दिनांक 25-06-2024 को स्वतः विरमित समझे जायेंगें. संबंधित कार्यालय प्रधान को आदेश दिया गया है कि वे संबंधित प्रधान लिपिक का प्रभार वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आदान-प्रदान कराते हुए नवपदस्थापित कार्यालय में योगदान करने के लिए ससमय विरमित करना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा की स्थिति में सारी जवाबदेही संबंधित कार्यालय प्रधान की होगी. सभी स्थानांतरित प्रधान लिपिक को माह जुलाई 2024 का वेतन नवपदस्थापित कार्यालय से भुगतान किया

जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The publish विभिन्न अंचलों में पदस्थापित 23 राजस्व कर्मचारियों का ट्रांसफर appeared first on Prabhat Khabar.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d