Share Market: 7वें चरण की वोटिंग से पहले बम-बम बोल रहा बाजार

Photo of author

By A2z Breaking News



Share Market: लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और आखिरी चरण के मतदान से पहले शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार ‘बम-बम’ बोल रहा है. बाजार खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 525.19 अंक चढ़कर 74,410.79 अंक के स्तर पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने भी 131.25 अंक की बढ़त के साथ 22,619.90 अंक के स्तर पर अपने कारोबार की शुरुआत की.

इन शेयरों ने बढ़त के साथ की शुरुआत

घरेलू शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में जिन कंपनियों के शेयरों में बढ़त का रुख देखा जा रहा है, उनमें जीएमआर एयरपोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, वोडाफोन आइडिया, लार्सन एंड ट्रुबो, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मदरसन, जिंदल स्टील, इमामी और केएनआर कंस्ट्रक्शन शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी का रुख है, उनमें इपका लैब्स, कमिंस, पेज इंडस्ट्रीज, परसिस्टेंट, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, एलटीआई माइंडट्री और एशियन पेंट शामिल हैं.

दुनिया के दूसरे बाजारों का हाल

वहीं, दुनिया के दूसरे बाजारों के बारे में बात की जाए, एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई और हांगकांग के हैंगसेंग मजबूत दिखाई दे रहे हैं. वहीं, अमेरिका के डाऊ जोंस में कमजोर दिखाई दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सपाट होकर 2,343.54 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है.

और पढ़ें: लंबी दौड़ से हांफ रहा बाजार या सामने खड़ा है थर्ड वर्ल्ड वार? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में भी सोना स्थिरता के साथ 71,939 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 0.24 फीसदी कमजोर होकर 77.67 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड भी 0.14 फीसदी गिरकर 81.74 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

और पढ़ें: रिकॉर्ड बनाने से चूक गई चांदी, सोना भी हो गया सस्ता



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d