Site icon A2zbreakingnews

Share Market: साल के पहले कारोबारी दिन टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 163 अंक गिरकर हुआ बंद, निफ्टी 21,685 के नीचे


Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार साल के पहले कारोबारी दिन उठा पटक के बीच लाल निशान के साथ बंद हुआ. सुबह बाजार की शुरूआत गिरकर हुई. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 207.29 अंक गिरकर 72,032.97 अंक पर था. जबकि, निफ्टी 46.65 अंक फिसलकर 21,684.75 अंक पर पहुंचा गया था. इसके बाद पूरे दिन बाजार में रिकवरी की कोशिश में रहा. दोपहर 1.50 बजे बाजार में एक बार फिर तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स आखिरी बंद अंक से ऊपर उठ गया. वहीं, निफ्टी भी दोपहर 12.45 बजे हरे निशान में आ गया. मगर, दोनों सूचकांक तीन बजे के बाद फिर से गिर गए. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 163 अंक टूटकर 72,076 और निफ्टी 45.50 अंक टूटकर 21,685 पर बंद हुआ. बाजार में मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, कैपिटल गुड्स , ऑयल एंड गैस इंडेक्स में खरीदारी देखनेको मिली. बैंक और आईटी में बिकवाली देखने को मिली.

(खबर अपडेट हो रही है)



<

Exit mobile version