Site icon A2zbreakingnews

Share Market: शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन टूटा, सेंसेक्स 536 अंक गिरकर बंद, निफ्टी भी धड़ाम


Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट का दौर जारी रहा. सुबह निराशाजनक शुरूआत के बाद, सेंसेक्स 0.75 प्रतिशत यानी 535.86 अंक टूटकर 71,356.60 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.69 प्रतिशत यानी 148.45 अंक टूटकर 21,517.35 पर बंद हुआ. बाजार में IT, मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि रियल्टी, PSU बैंक, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ. जबकि, एनर्जी, इंफ्रा इंडेक्स तेजी पर बंद हुए. वहीं, सेबी ने 27 IPO को बाजार में लाने की मंजूरी दे दी है. बैंक निफ्टी मामूली रूप से लाल रंग में बंद हुआ और अब 20 दिवसीय मूविंग एवरेज (47,669) पर पहुंच गया है.

(खबर अपडेट हो रही है.)



<

Exit mobile version