Site icon A2zbreakingnews

Share Market: भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स 188 अंक उछला, निफ्टी 36 अंक मजबूत


Share Market Opening: सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के दोनों सुचकांकों की शुरूआत हरे के निशान के साथ हुई. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 230 अंकों की तेजी के साथ 72 हजार के करीब पहुंच गया था. जबकि, निफ्टी 40 अंकों की तेजी के साथ 21,300 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था. वहीं, 9.55 बजे सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत यानी 188 अंकों की तेजी के साथ 71,053.34 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.32 प्रतिशत यानी 68.80 अंक की तेजी के साथ 21,323.85 पर कारोबार कर रहा था. मेटल और रियल्टी सेक्टर में एक प्रतिशत की मजबूत तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, Adani Ports, Hindalco Industries, Tata Metal, Divis Lab, Adani Enterprises निफ्टी का टॉप गेनर रहा. वहीं Infosys, IndusInd Financial institution, HDFC Financial institution, UltraTech Cement और TCS निफ्टी का टॉप लूजर रहा.

(खबर अपडेट हो रही है)



<

Exit mobile version