Share Market: निचले स्तर से बाजार ने की रिकवरी, सेंसेक्स 277 अंक उछला, निफ्टी भी 21,850 के पार

Photo of author

By A2z Breaking News


Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को उठा-पटक का माहौल देखने को मिला. हालांकि, बाजार ने दोपहर 2.30 के बाद शानदार रिकवरी की. स्टॉक मार्केट बंद होने तक सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत यानी 277.98 अंक उछलकर 71,833.17 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.49 प्रतिशत यानी 106.80 अंक चढ़कर 21,850.05 पर क्लोज हुआ. निफ्टी पर BPCL, BPCL, SBIN, ONGC, COAL INDIA, TATA STEEL, AXIS BANK, MARUTI, BAJAJ AUTO और NTPC के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. इसके साथ ही, निफ्टी पर टॉप लूजर में TECHM, CIPLA, SUN PHARMA, TCS, INFY और DR.REDDY के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, सेंसेक्स पर SBI, tata metal, maruti, axis financial institution और ntpc के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए. वहीं, टेकएम, सन फॉर्मा और टीसीएस टॉप लूजर की श्रेणी में दिखे.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d