Share Market: ऑटो स्टॉक की बदौलत बाजार तेजी के साथ बंद

Photo of author

By A2z Breaking News


Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी देखने को मिली. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में आयी हरियाली बाजार बंद होने तक कायम रही. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.64 प्रतिशत यानी 476.12 अंकों की तेजी के साथ 74,724.34 पर था. जबकि, निफ्टी 0.65 प्रतिशत यानी 147.25 अंक उछलकर 22,660.95 पर बंद हुआ. आज कारोबार में 4047 कंपनियों ने ट्रेड किया. इसमें 1881 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. जबकि, 2031 कंपनियों के शेयर नुकसान में बंद हुए. 135 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.

Bse sensex.

कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

बाजार की तेजी के बीच, बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर आठ कंपनियों के स्टॉक नुकसान में रहे. जबकि, 22 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. वहीं, निफ्टी पर आईटी और पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावे, ऑटो 457 अंक, बैंक 103 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल 283 अंक और ऑयल एंड गैस 166 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी पर आज आयशर मोटर्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्र, एसबीआई लाइफ, जेएसडब्लू स्टील और एनटीपीसी के स्टॉक टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल, विप्रो और सन फॉर्मा के शेयर टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.

बीएसई का मार्केट कैप बढ़ा

बाजार में आज दो रिकॉर्ड बने थे. एक सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया. दूसरी तरफ, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (BSE M-Cap) 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. नये वित्त वर्ष में एक्सचेंज ने सर्वकालिक उच्च स्तर हासिल कर लिया गया है. इससे पहले, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले साल जुलाई में 300 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया था. बता दें कि पिछले एक साल में सेंसेक्स में करीब 25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.

Additionally Learn: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने बनाया रिकॉर्ड, मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये के पहुंचा पार

कैसा था सुबह का कारोबार

आज बाजार खुलते ही, सेंसेक्स और निफ्टी अपने-अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 307.22 अंक उछलकर 74,555.44 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर और एनएसई निफ्टी 79.6 अंक चढ़कर 22,593.30 पर था. निफ्टी शुरुआती सौदों के बाद 22,623.90 अंक के अपने सर्वकालिक शिखर पर और बीएसई 74,658.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की225 फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मुख्यत: सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d