Share Market: अदाणी ग्रुप और सरकारी कंपनियों के शेयर धराशायी

Photo of author

By A2z Breaking News



Share Market: चुनावी नतीजे में किसी भी राजनीतिक दल को प्रत्यक्ष बहुमत नहीं मिलता देख मंगलवार को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. बाजार को 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा नीत एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन आशा के अनुरूप नतीजे नहीं आने की वजह से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां, सरकारी बैंकों और अदाणी ग्रुप के शेयर धराशायी हो गए. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा को एग्टिट पोल की तुलना में कम सीट मिलने के बीच इनके शेयरों में गिरावट आई है.

निफ्टी में 839.55 अंक गिरा पीएसयू बैंक इंडेक्स

घरेलू शेयर बाजार में निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक में 839.55 अंक या 10.49 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई और यह 7,166.60 पर आ गया. एनएसई पर पंजाब एंड सिंध बैंक का शेयर 14.75 फीसदी की गिरावट के साथ 55.50 रुपये पर आ गया. इंडियन बैंक का शेयर गिरावट के साथ 528.75 रुपये पर और यूनियन बैंक मामूली गिरावट के साथ 148.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

11.73 फीसदी टूटा एसबीआई का शेयर

इनके अलावा, सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शेयर 11.73 फीसदी गिरकर 799.45 रुपये पर आ गया. पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 10-10 फीसदी गिरकर क्रमश: 123.30 रुपये और 267.25 रुपये पर पहुंच गए. निफ्टी बैंक सूचकांक 2,806.40 अंक या 5.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,173.55 पर आ गया. निफ्टी पीएसई सूचकांक भी 1,221.55 अंक या 10.78 फीसदी गिरकर 10,110.25 पर कारोबार कर रहा था. इसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), पीएफसी, आरईसीएल और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों में 15 फीसदी की गिरावट आई. एनएसई पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी, कोल इंडिया, एनटीपीसी, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सेल और पावर ग्रिड के शेयरों में भी 10-10 फीसदी की गिरावट आई. पूर्वाह्न के सत्र में 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 1,371.85 अंक या 5.9 प्रतिशत गिरकर 21,892.05 पर आ गया था.

Gold-Silver Worth: मतगणना के दिन गोल्ड 200 तो चांदी 800 रुपये सस्ता

अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट

इसके अलावा, शेयर बाजार के हाहाकार में अदाणी ग्रुप सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई पर अदाणी पोर्ट्स का शेयर 20 फीसदी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का 19.80 फीसदी, अदाणी पावर का 19.76 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स का 19.20 फीसदी और ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 19.13 फीसदी टूटा. इसके साथ ही, अदाणी टोटल गैस के शेयर में 18.55 फीसदी, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 18.31 फीसदी, एनडीटीवी में 15.65 फीसदी, एसीसी में 14.49 फीसदी और अडाणी विल्मर में 9.81 फीसदी की गिरावट आई.

चुनावी नतीजे देख चित्कार उठा बाजार, 4,389.73 अंक लोट गया सेंसेक्स



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d