SA vs AFG: अफगानिस्तान सेमीफाइनल में हारा

Photo of author

By A2z Breaking News



AFG vs SA: T-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया और 56 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम 11.5 ओवर में 56 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका की टीम ने 1 विकेट खोकर विरोधी टीम के द्वारा दिया गया टारगेट पूरा कर लिया और फाइनल में जगह बना ली.

साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में

साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है. साउथ अफ्रीका ने मात्र 8.5 ओवर्स में 60 रन बनाकर 29 जून को बारबडोस में होने वाले फाइनल में जगह बना ली.

अफगान‍िस्तान के एक के बाद एक विकेट गिरते गए

टॉस जीतकर अफगान‍िस्तान के कप्तान राश‍िद खान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद अफगान‍िस्तान टीम के एक के बाद एक लगातार व‍िकेट ग‍िरते गए. अंत में पूरी टीम 11.5 ओवर्स में ही पवेलियन लौट गई. अफगान‍िस्तान टीम को सबसे पहला झटका रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में लगा जो जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद गुलबद‍िन नायब 9 रन बनाकर, इब्राह‍िम जादरान 2 रन बनाकर, मोहम्मद नबी शून्य पर और नांगेयालिया खरोटे 2 रन बनाकर सस्ते में चलते बने. 23 रन पर अफगान‍िस्तान के पांच विकेट गिर गए थे. इसके कुछ देर बाद ही अजमतुल्लाह उमरजई 10 रन बनाकर आउट हो गए.

Learn Additionally : IND vs ENG: बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो भारत को होगा फायदा, इंग्लैंड हो जाएगा बाहर

छह विकेट के बाद भी अफगान‍िस्तान टीम नहीं संभल पाई. 50 रन के स्कोर पर करीम जनत 8 रन बनाकर आउट हुए. नूर अहमद को जीरो पर तबरेज शम्सी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद 50 रन के ही स्कोर पर कप्तान राश‍िद खान 8 रन बनाकर आउट हो गए. फ‍िर 56 रन नवीन उल हक आउट हुए और अफगान‍िस्तान की टीम इतने ही रन पर सिमट गई.

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने किया कमाल

पहले बल्लेबाजी का अफगानिस्तान का फैसला गलत साबित हुआ. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज पिच से मिल रही सीम का पूरा फायदा उठाते दिखे. मार्को जेनसन ने तीन, कैगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्किया ने 2-2 विकेट झटके जबकि स्पिनर तबरेज शम्सी को भी 3 विकेट मिला.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d