Site icon A2zbreakingnews

Ratan Tata: अपनी ही कंपनी में नौकरी के लिए रतन टाटा को लेकर जानी पड़ी थी CV, पढ़ें ये दिलचस्‍प किस्‍सा


Ratan Tata Birthday: देश का सबसे बड़ा उद्योग घराना जो नमक से लेकर हवाई जहाज तक बनाती या संचालित करती है, उस टाटा ग्रुप के अध्यक्ष रतन टाटा का आज जन्मदिन है. रतन टाटा भारत केवल एक सफल उद्योगपति ही नहीं हैं. बल्कि, ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने टाटा ग्रुप का नाम देश और दुनिया तक पहुंचाया है. इसके बाद भी, उनके व्यक्तित्व की एक खास बात है कि वो आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं. हालांकि, बहुत कम लोगों को ये जानकारी है कि रतन टाटा की पहली नौकरी टाटा ग्रुप में नहीं थी. बताया जाता है कि रतन टाटा ने अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने वहीं बसने का मन बनाया. इस बीच, उनकी दादी, लेडी नवजबाई (Woman Navajbai) की तबीयत खराब हो गयी और टाटा को वापस भारत आना पड़ा. वापस आने के बाद, उन्होंने पहली नौकरी के रुप में IBM कंपनी को ज्वाइंन किया. हालांकि, इसके बारे में उनके परिवार को कानोंकान खबर नहीं हुई. इसके बारे में जब टाटा ग्रुप के तत्कालीन चेयरमैन जेआरडी टाटा (JRD Tata) को पता चला तो उन्होंने साफ कहा वो भारत में रहकर आईबीएम के लिए काम नहीं कर सकते हैं.



<

Exit mobile version