Ranji Trophy: रिकॉर्ड 17वां दोहरा शतक जड़ कर चेतेश्वर पुजारा ने ठोका भारतीय टीम के लिए दावा

Photo of author

By A2z Breaking News


रणजी ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 243 रन की पारी खेल कर चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए अपना दावा ठोक दिया है. 25 जनवरी से भारत को इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलनी है और पिछले वर्ष से टीम से बाहर चल रहे पुजारा की वापसी हो सकती है. झारखंड के खिलाफ उन्होंने 356 गेंद में नाबाद 243 रन बनाये. यह रणजी ट्रॉफी में उनका आठवां दोहरा शतक है. अब वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं. अब उनसे आगे नौ दोहरे शतक लगाने वाले पारस डोगरा हैं. इसके साथ ही पुजारा कम से कम 17 प्रथम श्रेणी दोहरा शतक लगानेवाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गये हैं. हर्बर्ट सटक्लिफ और मार्क रामप्रकाश ने भी 17-17 दोहरा शतक जड़ चुके हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा 37 दोहरा शतक डॉन ब्रैडमैन ने लगाये हैं. इसके बाद वैली हैमंड (36) और पैट्सी हेंड्रेन (22) का नाम आता है. पुजारा की इस पारी से सौराष्ट्र ने झारखंड के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. झारखंड के 142 रन के जवाब में सौराष्ट्र ने चार विकेट पर 578 रन पर अपनी पारी घोषित की. झारखंड ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 140 रन बना लिये हैं. देवब्रत 74 रन और कुमार सूरज 19 रन बना कर नाबाद हैं. नजीम सिद्दिकी 45 और अदित्य सिंह शून्य रन बना कर पवेलियन लौटे. पारी की हार टालने के लिए झारखंड को अब भी 296 रन बनाने हैं.

बिहार पर मंडरा रहा पारी से हार का खतरा

पटना. मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में बिहार पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है़ बिहार के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी मुंबई के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते दिखे़ दूसरे दिन के छह विकेट पर 89 रन से आगे खेलते बिहार की टीम पहली पारी में 100 रन ढेर हो गयी. फॉलोऑन खेलते हुए बिहार के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी मुंबई के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाये. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में बिहार की टीम छह विकेट पर 91 रन ही बना सकी़ टॉस जीतकर बिहार ने मुंबई को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया था़ मुंबई की टीम पहली पारी में 251 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी थी.

बंगाल के खिलाफ आंध्र प्रदेश ने की वापसी

विशाखापट्टनम. रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-बी में बंगाल के खिलाफ रिकी भुई के शतक के दम पर आंध्र प्रदेश ने वापसी की है. तीसरे दिन रविवार को खेल खत्म होने तक आंध्र प्रदेश ने छह विकेट पर 339 रन बना लिये थे. बंगाल ने अपनी पहली पारी में 409 रन बनाये थे. रिकी भुई 107 रन बना कर नाबाद हैं. शोएब खान 31 रन बना कर क्रीज पर हैं. मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d