QS World College Rating 2025 में भारत की इस यूनिवर्सिटी ने किया टॉप

Photo of author

By A2z Breaking News



QS World College Rating 2025: क्वाक्वेरेली साइमंड्स द्वारा जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में भारतीय संस्थानों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है. आईआईटी बॉम्बे ने 118वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि आईआईटी दिल्ली ने 150वां स्थान प्राप्त किया है, जिससे दोनों विश्वविद्यालय वैश्विक स्तर पर शीर्ष 150 में शामिल हो गए हैं. उल्लेखनीय रूप से, 61% भारतीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में वृद्धि हुई है, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT बॉम्बे) ने भारत के संस्थानों में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

इस यूनिवर्सिटी ने हासिल कि टॉप पोजिशन

भारत में IIT बॉम्बे सबसे आगे है. इसने प्रोगरेस दिखाई है, 2024 में 149वें स्थान से आगे बढ़कर 2025 की रैंकिंग में 118वें स्थान पर पहुंच गया है, जो 31 रैंक की छलांग है. यह उपलब्धि आईआईटी (IIT) बॉम्बे को वैश्विक स्तर पर भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों में सबसे आगे रखती है.

ICSE ISC Rechecking End result 2024 जारी, cisce.org पर देखें परिणाम

UG NEET 2024: रांची के मानव प्रियदर्शी ने किया कमाल, पूरे देश में आए अव्वल

आईआईटी (IIT) बॉम्बे के बाद, आईआईटी (IIT) दिल्ली और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर ने भी महत्वपूर्ण सुधार प्रदर्शित किए हैं. आईआईटी (IIT) दिल्ली 47 रैंक ऊपर चढ़कर 197वें से 150वें स्थान पर पहुँच गया, जबकि आईआईएससी (IISc) 225वें से 211वें स्थान पर पहुंच गया, जो 14 रैंक की वृद्धि है.

आईआईटी खड़गपुर ने हासिल किया ये पोजिशन

भारतीय संस्थानों में आईआईटी (IIT) खड़गपुर ने चौथा स्थान हासिल किया, जो वैश्विक रैंकिंग में 271वें से 222वें स्थान पर पहुँच गया. इसी तरह, आईआईटी (IIT) मद्रास ने 58 रैंक का सुधार करते हुए 285वें से 227वें स्थान पर प्रभावशाली छलांग लगाई. सबसे महत्वपूर्ण प्रगति दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा की गई, जो 2024 में 407वें स्थान से 79 रैंक ऊपर चढ़कर 328वें स्थान पर पहुंच गया, जिससे भारतीय विश्वविद्यालयों में सातवां स्थान प्राप्त हुआ. आईआईटी (IIT) रुड़की और आईआईटी (IIT) गुवाहाटी ने भी उल्लेखनीय प्रगति की, क्रमशः 344वें और 383वें स्थान पर पहुंचे. इसके अतिरिक्त, अन्ना विश्वविद्यालय, रैंक में मामूली गिरावट के बावजूद, 477वें स्थान पर उल्लेखनीय रूप से उल्लेखनीय बना हुआ है. यहाँ उन सर्वश्रेष्ठ भारतीय संस्थानों की सूची दी गई है, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर शीर्ष 500 में जगह बनाई है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d