Problem in strolling because of water leakage

Photo of author

By A2z Breaking News



वरीय संवाददाता, भागलपुर बुडको की कार्यशैली कुछ ठीक नहीं है. वह अपने ही कारनामे से सुर्खियों में है. एक तो वह जहां गड्ढा खोदता है, तो भरने में महीनों लगा देता है. वहीं, मिट्टी भर कर छोड़ देता है. आदमपुर सीएमएस स्कूल के सामने तो उन्होंने हद ही की दी. गड्ढा खोदकर काम कम बहानेबाजी करते रहा. इससे लगभग एक महीने तक गड्ढा रहा. पाइपलाइन का काम जब पूरा हो गया और मिट्टी भरदी, तो दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह से पाइपलाइन में लीकेज हाे गया है. इसके चलते पानी जमा हाे रहा है और वाहन चालकाें के साथ आम लाेगाें काे भी आने-जाने में दिक्कतें आ रही है. दरअसल वहां पर पाइप बिछाने के दाैरान जेसीबी या अन्य मशीनरी से पुराने पाइपलाइन से जुड़े सर्विस लाइन कनेक्शन पाइप क्षतिग्रस्त हाे गया है. इसके चलते वहां से पानी बहकर बर्बाद हाे रहा है. बुडकाे के अनुसार सर्विस लाइन पाइप में लीकेज का पता चला है. वहां पर दाेबारा चेक करके ठीक कराएंगे, पाइपलाइन बिछाने का लगभग कार्य पूरा हाे चुका है. जाे समस्या है, वह भी दूर हाे जाएगी. दरअसल वहां पर एक ही साथ यूटिलिटी से जुड़े कई तरह के पाइपलाइन काे गुजारा गया है, इस वजह से दिक्कत हुई है. सुपरिटेंडेंट इंजीनियर कमल किशोर प्रसाद ने बताया कि लीकेज की जांच कर ठीक कराया जायेगा. विक्रमशिला सेतु का होगा रखरखाव कार्य, टेंडर फाइल विक्रमशिला सेतु पर इस समय एक्सपेंशन ज्वाइंट की समस्या है. किसी-किसी जगह चैंबर ध्वस्त है. छड़ें निकली हुई है. इन सब समस्या के कारण वाहनों में खराबी आने के साथ टायर पंक्चर हो जाता है. बीच में वाहन खड़ा हो जाने पर 7 हजार रुपये का चालान काट दिया जाता है. एक सप्ताह पहले एनएच विभाग ने इसके रिपेयर के लिए 22 लाख रुपए से टेंडर जारी किया है. कहलगांव की एक एजेंसी के नाम से टेंडर फाइनल हो गया है. कार्यपालक अभियंता के अनुसार टेंडर फाइनल हो गया है. वर्कआर्डर भी जल्द जारी कर दिया जायेगा. वाहनों के पंचर होने पर उन्होंने कहा कि सड़क की स्थिति सही है. अगर वाहन को कम रफ्तार में गुजारा जाए तो नुकसान नहीं होगा. राहगीरों का कहना है कि वाहन खराब होने पर चालान काटना सही नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The publish आदमपुर में गड्ढा भरने के दूसरे दिन पाइपलाइन में लीकेज, पानी बहने से चलने में हो रही असुविधा appeared first on Prabhat Khabar.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d