PFC GROUP बनी सबसे बड़ी NBFC

Photo of author

By A2z Breaking News



PFC Group का वित्त वर्ष 23- 24 का This fall रिज़ल्ट जारी कर दिया गया. PFC ने बुधवार को अपने चौथी तिमाही में जबरदस्त रिजल्ट पेश किया. ग्रुप 25 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ 26,461 करोड रुपए की PAT(Revenue After Tax) के साथ भारत की सबसे अधिक प्रॉफिट कमाने वाली एनबीएफसी(NBFC) बन गई. जहां पीएफसी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2023 में 21,179 करोड़ का मुनाफा किया था वहां इस वर्ष 25 % की वृद्धि के साथ 26,461 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है.

कितने प्रतिशत की हुई वृद्धि

चौथी तिमाही में पीएफसी कंपनी में 18% की बढ़त देखने को मिली है. जहां वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का लाभ 3,492 करोड़ था वहां इस वित्त वर्ष यह वृद्धि होकर 4,135 करोड़ हो गई. कंपनी के लोन बुक में भी वृद्धि देखी गई है जहां 31 मार्च 2023 को यह 4,22,498 करोड़ रुपए थी वह इस वर्ष बढ़कर 4,81,462 करोड़ रुपए हो गई. कंपनी स्स्टैंडलोन मुनाफे में भी 24% के बढ़ोतरी के साथ भारत में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली एनबीएफसी(NBFC) बन गई.

Additionally Learn : Aadhar Housing Finance ने मारी बाजार में एंट्री, जानिए कैसा रहा लिस्टिंग गेन

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आईपीओ को सेबी से मिली मंजूरी

क्या कहना है PFC मैनेजमेंट का

पीएफसी के प्रदर्शन पर इसके चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर परमिंदर चोपड़ा ने टिप्पणी देते हुए कहा कि हम कंसोनेटेड और स्टैंडलोन दोनों पैमानों पर भारत की सबसे बड़ी मुनाफा कमाने वाली एनबीएफसी ग्रुप बन गए हैं. साथ ही साथ ₹2.50 प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया. यह डिविडेंड सभी को 10 रुपए प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर जारी होंगे.

क्या करती है पीएफसी कंपनी

पीएफसी एक पावर सेक्टर की फाइनेंसिंग कंपनी है जो बिजली उत्पादन ,संचरण और वितरण कंपनियों को सर्विस प्रोवाइड करती है. साथ ही साथ नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने का कार्य करती है.यह कंपनी भारत के विद्युत क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

कैसा रहा स्टॉक परफॉर्मेंस

पीएफसी(PFC)  पिछले 1 वर्ष में मल्टीबैगर स्टॉक बन कर सामने आया है, जिसने करीब 218% का रिटर्न दिया है. कंपनी ने इस तिमाही में अपने खर्चों में भी काफी कमी लाई है. इस वर्ष कंपनी की खर्च 15,632 करोड़ से घटकर 14, 579 करोड़ रुपए हो गए जो की वार्षिक रूप से 12,312 रुपए कम है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d