Site icon A2zbreakingnews

PAK vs IRE: बाबर ने विराट को पीछे छोड़ा, रिजवान के साथ रिकॉर्ड साझेदारी, पाकिस्तान ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज


टी20 सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम
– फोटो : PCB Twitter

विस्तार


पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में आयरलैंड को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। डबलिन में खेले गए तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 178 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने 17 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आजम ने 42 गेंद में छह चौके और पांच छक्के की मदद से 75 रन और मोहम्मद रिजवान ने 38 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 139 रन की साझेदारी हुई। पहला टी20 आयरलैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरे टी20 में पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत हासिल की थी।





<

Exit mobile version