Nothing Cellphone 2a vs Redmi Be aware 13 Professional: 25 हजार में कौन बेस्ट

Photo of author

By A2z Breaking News



Nothing Cellphone 2a vs Redmi Be aware 13 Professional : नथिंग ने बीते दिनों नथिंग फोन 2ए लॉन्च किया है. कंपनी ने यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उतारा है. इसकी प्राइस रेंज 23,999 रुपये से लेकर 27,999 रुपये तक है. लगभग 25 हजार रुपये की प्राइस रेंज में हाल ही में रेडमी नोट 13 प्रो फोन भी आया है. इस फोन की कीमत 25,999 से शुरू होकर 27,690 रुपये तक जाती है. आइए जानते हैं कि एक रेंज में आनेवाले दोनों स्मार्टफोन्स में कौन-सा है बेस्ट-

Nothing Cellphone 2a vs Redmi Be aware 13 Professional : सबसे पहले डिस्प्ले की बात

Nothing Cellphone 2a फोन में 6.7 इंच AMOLED फ्लेक्सिबल डिस्प्ले, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1300 nits पीक ब्राइटनेस मिलता है. वहीं, Redmi Be aware 13 Professional फोन 6.67 इंच एमोलेड 1.5K – 2712 x 1220 रेजॉल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. Nothing Cellphone 2a Evaluation: 20 हजार से सस्ता नथिंग फोन महंगे स्मार्टफोन को टक्कर दे पाएगा?

Nothing Cellphone 2a vs Redmi Be aware 13 Professional : किसका प्रॉसेसर दमदार?

Nothing Cellphone 2a फोन को MediaTek Dimensity 7200 Professional के साथ बाजार में उतारा गया है. वहीं दूसरी ओर, Redmi Be aware 13 Professional फोन Snapdragon 7s Gen 2 मोबाइल प्लैटफॉर्म वाला है.

Nothing Cellphone 2a vs Redmi Be aware 13 Professional : डिजाइन और कलर कैसा?

नथिंग फोन फोन ट्रांसपेरेंट डिजाइन में आता है. इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. वहीं दूसरी ओर, रेडमी फोन ग्लास बैक डिजाइन के साथ आया है. इसे आप मिडनाइट ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, कोरल पर्पल कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं. Redmi Be aware 13 Professional Evaluation: जानें अपने बजट में कितना फिट है यह फोन, क्या इसे खरीदना चाहिए ?



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d