Nokia 3210 Evaluate: नोकिया का छोटा फोन, YouTube-UPI सपोर्ट के साथ आया, जानिए कैसा है

Photo of author

By A2z Breaking News



Nokia 3210 Evaluate : नोकिया ने पूरे 25 साल बाद अपना आइकॉनिक फोन Nokia 3210 को भारत में दोबारा लॉन्च किया है. अब नोकिया फोन को बनाने और बेचने का काम करनेवाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने यह फोन पूरी तरह नये कलेवर में पेश किया है. बस इसकी डिजाइन पुरानेवाले नोकिया 3210 की तरह रखी गई है. यह हैंडसेट यूपीआई और यूट्यूब सहित स्मार्टफोन वाले कई फीचर्स के साथ आया है, जो स्मार्टफोन में होते हैं. नोकिया का यह फोन उन लोगों के लिए काम का हो सकता है, जो स्मार्टफोन से तो डिटॉक्स करना चाहते हैं लेकिन बेसिक जरूरतों के लिए फोन चाहते हैं. टेलीफोनी के पुराने और नये जमाने का बेजोड़ अनुभव प्रदान कराता है यह फोन और इसकी कीमत 3999 रुपये है.

Nokia 3210 फीचर फोन को उसके ओरिजनल लॉन्च की 25वीं सालगिरह के तौर पर खासतौर पर पेश किया गया है. इस फीचर फोन को तीन कलर ऑप्शंस में उतारा गया है और इसमें यूट्यूब और यूपीआई का ऐक्सेस दिया गया है. साथ ही इस फीचर फोन में 1,450mAh की बैटरी और 2MP कैमरा भी मौजूद है. नोकिया Nokia 3210 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इस नये फोन को नोकिया इंडिया वेबसाइट, अमेजन और दूसरे रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है.

Nokia का यह फोन 25 साल बाद नये अवतार में लौटा, 2MP कैमरा और 32GB तक स्टोरेज के साथ मिलेगा Snake Sport

Nokia फोन बनानेवाली कंपनी ने लॉन्‍च किया 13 हजार रुपये से सस्ता स्‍मार्टफोन HMD Vibe

Nokia का यह शानदार फोन खरीदें मात्र 6 हजार में, दिल जीत लेंगे धांसू फीचर्स

Nokia की कहानी खत्म! HMD ग्लोबल ने सोशल मीडिया और वेबसाइट से हटाया नाम, नये फोन पर मिलेगा यह लोगो

डुअल-सिम सपोर्ट वाला यह फीचर फोन S30+​ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 128MB रैम और 64MB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ Unisoc T107 प्रॉसेसर मौजूद है. इसकी इनबिल्ट मेमोरी को कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 2MP प्राइमरी कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है.

नोकिया 3210 में NPCI अप्रूव्ड UPI ऐप प्रीलोडेड दिया गया है. इससे आसानी से स्कैन कर पेमेंट कर पाएंगे. इस फोन में नोकिया का क्लासिक स्नेक गेम भी मिलता है. साथ ही, इसमें YouTube और YouTube Music का भी ऐक्सेस दिया गया है. फोन में Information, Climate, Cricket Rating, 2048 Sport, Sokoban और Tetris जैसे 8 ऐप्स का भी सपोर्ट मिलता है.

Nokia 3210 में वायर्ड और वायरलेस मोड के साथ FM रेडियो और MP3 प्लेयर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. इसमें USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है. इसकी बैटरी दमदार है और कंपनी इस फोन को लेकर 4G नेटवर्क पर 9.8 घंटे तक का टॉकटाइम का दावा भी किया है. डिवाइस में 1,450 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी लगी है, जो यूएसबी-सी के माध्यम से चार्ज होती है. Nokia 3210 4G में सबका पसंदीदा स्नेक गेम और क्लासिक T9 कीबोर्ड गेम भी दिया गया है.



<

Leave a Comment

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d