New 12 months New Guidelines : 1 जनवरी से लागू हो गए ये 3 बड़े नियम, जानें

Photo of author

By A2z Breaking News


Guidelines Altering in 2024 : आज साल 2024 का पहला दिन है. 1 जनवरी 2024 से नये नियम (New Guidelines From 1st January 2024) लागू होने जा रहे हैं. ऐसे में नये साल में हुए इन बदलावों (New 12 months Rule Change) के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. इनमें कुछ ऐसे भी नियम हैं, जो आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं. इनमें सिम कार्ड (Sim Card) की केवाईसी (KYC) से लेकर यूपीआई आईडी (UPI ID) डीएक्टीवेट होना शामिल है. आइए आपको 1 जनवरी से होने वाले कुछ बड़े बदलावों के बारे में बताते हैं. अगर आपका Google Pay, Cellphone Pe या Paytm से जुड़ा UPI ID एक साल से इनएक्टिव है, तो आज यानी 1 जनवरी से ऐसे इनएक्टिव UPI IDs डीएक्टिवेट हो जाएंगे. 1 जनवरी से टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव हो रहा है. आपको नये सिम कार्ड (New SIM) खरीदते समय, पेपरलेस KYC का प्रॉसेस फॉलो करना होगा. इसके अलावा, गूगल (Google) ऐसे सभी जीमेल अकाउंट डिलीट (Gmail Account Deletion) कर रहा है, जिनका इस्तेमाल एक या दो साल से नहीं किया गया है. ऐसे में अगर आपका कोई यूपीआई (UPI) अकाउंट काफी दिनों से इस्तेमाल नहीं किया गया हो, तो उसे डीएक्टिवेट होने से बचाने के लिए एक बार एक्टिव कर लें.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d