Neha Singh Rathore ने मनोज तिवारी के भी भोजपुरी गाना शेयर कर पूछे थे ये सवाल…

Photo of author

By A2z Breaking News



Neha Singh Rathore ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह से पहले भोजपुरी फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का भी गाना शेयर कर उनपर तंज कस चुकी हैं. नेहा सिंह ने भोजपुरी फिल्म का एक गाना शेयर कर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी पर तंज कसा था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मनोज तिवारी का गाना शेयर करते हुए लिखा था कि माननीय आप तो ये गाते हैं . उनका यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. कई लोग इसपर बीजेपी और मनोज तिवारी को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.

गाने के बोल पर कसा तंज
नेहा सिंह राठौर ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) पर मनोज तिवारी का गाना “कब देबू..? कहां देबू..? को पोस्ट करते हुए लिखा कि आप तो ये गाते हैं माननीय मनोज तिवारी जी. क्या ये गीत आप अपने परिवार के साथ सुन सकते हैं? जेपी नड्डा क्या आपने इनके गीत सुने हैं? @narendramodi क्या ऐसे गीत गाने वाले भी आपके परिवार में शामिल हैं? मैं खुद पूर्वांचल की बेटी हूं और कहना चाहती हूं कि पूर्वांचल की महिलाएं इनके गीतों की वजह से घर से बाहर नहीं निकलती थीं. लड़कियों का स्कूल आना-जाना दूभर हो गया था, क्योंकि इनके ऐसे गीत पान की दुकानों पर बजते थे. आज ये खुद को आपका परिवार बताते हैं. आप ऐसे लोगों को अपने परिवार से कब बेदखल कर रहे हैं? या तो बेटी बचा लीजिए, या इनको अपने परिवार में शामिल किए रहिए. दोनों काम एक साथ नहीं हो सकता. महिलाओं का अपमान और सम्मान एक साथ नहीं हो सकता.”

वे इसके बाद ताबड़तोड़ उनके कई गानें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. बेबी बीयर पीके नाचे लगली छम्मक-छम्मक छम… शेयर कर नेहा सिंह ने मनोज तिवारी पर तंज कसते हुए लिखा कि भाजपा सांसद मनोज तिवारी जी आप तो भगवा रामनामी ओढ़कर माला फेरते हुए लड़कियों को माल और पटाखा बोल रहे हैं. इसके बाद नेहा सिंह ने भोजपुरी गाना -कंहवा लुकवा के जइबू चोली के ई रसगुल्ला? का वीडियो शेयर कर मनोज तिवारी पर तंज कसते हुए लिखती हैं कि नारी-शक्ति के वर्तमान रक्षक और घाघरा-चोली के भूतपूर्व जासूस भाजपा के सांसद मनोज तिवारी जी के गीतों से आप सभी का परिचित होना ज़रूरी है.

ये भी पढ़ें…
Bhojpuri: नेहा सिंह ने पवन सिंह-सपना चौधरी का गाना ‘लहंगा लहक जाई’ शेयर कर साधा निशाना





<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d