Many diversions minimize on account of rise in river water degree

Photo of author

By A2z Breaking News



दिघबलैक प्रखंड के हाथीडुब्बा, हाफिजटोला हरूवाडांगा, राहीमुनि डायवर्सन के उपर बह रहा पानी किशनगंज.जिले के दिघलबैंक प्रखंड के इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में मंगलवार को भारी बारिश हुई जिससे कनकई व बूढ़ी कनकई नदियों का जलस्तर बढ़ गया. कनकई नदी के उफने से पलसा पलसा, कंचनबाड़ी घाट पर दूसरे दिन भी नाव का परिचालन बंद रहा. नेपाल सीमा सड़क के गंधर्वडांगा पुराना थाना के समीप एप्रोच पथ कटने लगा है. इसी सड़क के हाथीडुब्बा, हाफिजटोला हरूवाडांगा, राहीमुनि डायवर्सन पर तीन से चार फीट पानी बहने से लोग पैदल पार करने को विवश हैं. जबकि ग्रामीण सड़कों के पत्थर घट्ठी पंचायत के दोदरा पुल के एप्रोच पर कनकई नदी के पानी का दबाव बढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गया. वही तुलसिया- बीबीगंज सड़क के गोरुमारा डायवर्सन,दुबरी, करूवामनी सड़क के ईट भट्ठा के समीप डायवर्सन भारी बारिश और पानी का दबाब बढ़ने से टूट गया. भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मुलाबाड़ी खाड़ीटोला सड़क पर कई जगहों भर भारी बारिश से रेन कट की समस्या पैदा हो गई है. इन सभी जगहों पर जल्द मरम्मती कार्य शुरू नहीं किये जाने और तेज बारिश हुए तो कभी भी सड़क कट सकती है. जिससे इस क्षेत्र के लोगों का आवागमन बाधित हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The put up नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई डायवर्सन कटे, सड़क पर भी मंडरा रहा खतरा appeared first on Prabhat Khabar.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d