Madhepura Information: सीओ ने मुख्य पार्षद समेत 8 पर दर्ज कराया केस

Photo of author

By A2z Breaking News



Madhepura Information: मुरलीगंज अंचलाधिकारी किसलय कुमार ने बीते शनिवार को थाना जनता दरबार में भूमि विवादों का निष्पादन करने के क्रम में मुरलीगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, उनके पति नीलकमल उर्फ पपलू सहित अन्य आठ लोगों पर हो-हंगामा, अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज करने का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज कराया है. सीओ ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि जनता दरबार के बीच में ही 40 से 50 लोग अचानक प्रवेश किये. जिसमें बेबी कुमारी, रूही सिंह, नीलकमल उर्फ पपलू (शिक्षक सह नगर पंचायत मुरलीगंज अध्यक्ष पति), सर्जना सिद्धि पति नीलकमल यादव उर्फ पपलू, गुड्डू यादव, (शिक्षक, मध्य विद्यालय कोल्हाय पट्टी, मुरलीगंज), प्रवेश यादव, किनकर यादव, रविकांत कुमार एवं अन्य शामिल थे.

सीओ ने बताया कि इन लोगों ने अचानक हो-हंगामा करते हुए जनता दरबार के जरुरी कार्य को बाधित किया गया. साथ ही बेबी कुमारी और रूही सिंह द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सीओ के साथ हाथापाई की गई व उनके बगल वाली कुर्सी पर जबर्दस्ती बैठ गई. उन्होंने बताया कि उनके और उनके परिवार वालों का नाम लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी. बार-बार शांत रहने की अपील करने पर भी इन लोगों के साथ भीड़ में शामिल लोग लगातार नारेबाजी और गाली-गलौज करते रहे.

सीओ ने बताया कि ये लोग उन्हें अपने कब्जे में लेकर जान से मारने पर उतारू थे. रूही, पपलू और गुड्डू भीड़ को उकसा रहे थे. स्थिति को तनावपूर्ण देख थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी बीच बचाव में सामने आए और भीड़ से उन्हें निकाले. सीओ ने बताया कि आरोपियों ने गेट तोड़कर उनके माता-पिता के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की. उनके पिता के गले से सोने का चेन नीलकमल उर्फ पपलू ने छीन लिया.

अवैध निर्माण कार्य का था दबाव: सीओ

सीओ ने बताया कि मुरलीगंज के कई भू-माफिया और अपराधी किस्म के लोग सक्रिय हैं. नीलकमल उर्फ पपलू एक दलित महिला शिक्षक के साथ मारपीट कर चुका है. इसकी प्राथमिकी भी दर्ज है. इसके अलावे हाल ही में उसके द्वारा अंचल अंतर्गत कचहरी स्थित सैरात की भूमि में बिना अनुमति के अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसका वो पूर्व की तिथि में एनओसी देने का दबाव बना रहा था.

इसे लेकर 15 व 18 मई को सीओ के आवास पर अपने अन्य साथी के साथ पहुंच धमकी और गाली गलौज किया था. साथ ही रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये की मांग भी की थी. नहीं देने पर जान से मारने एवं नौकरी खा जाने की धमकी दी थी.

सीओ ने नीलकमल उर्फ पपलू एवं उनके सहयोगी को आपराधिक प्रवृति का दबंग व्यक्ति बताते सरकारी काम गलत तरीके से करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. दोनों अवैध मांगों को पूरा करने से इंकार करने पर पपलू यादव एवं उनके सहयोगियों द्वारा बेबी कुमारी एवं रूही सिंह से मिलकर अपराधिक षड़यंत्र रचकर उक्त घटना को कारित करने का आरोप लगाया है.

Additionally Learn: जनता दरबार में महिला ने किया CO की पत्नी होने का दावा, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, जानें पूरा मामला



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d