Lok Sabha Election End result 2024: सोशल मीडिया की नजर किन सीटों पर है?

Photo of author

By A2z Breaking News



Lok Sabha Election End result 2024 5 Scorching Seats: 4 जून लोकसभा चुनाव के नतीजों का दिन है. शाम होते-होते आज फैसला हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनने जा रही है. सोशल मीडिया पर हर ओर लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम को लेकर चर्चा चल रही है. लोकसभा इलेक्शन रिजल्ट्स को लेकर ही ट्रेंडिंग टॉपिक्स बन रहे हैं. उनमें भी ज्यादातर लोगों की नजर हॉट सीट्स पर है. यूजर्स अपने-अपने नेता के सपोर्ट में झंडा लहराते दिखाई दे रहे हैं. ट्विटर एक्स पर #VoteCounting, #ElectionsResults, #400Paar ट्रेंड कर रहे हैं.

एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत का दावा

लोकसभा रिजल्ट 2024 को लेकर जो एग्जिट पोल हाल ही में जारी हुए हैं, उनमें भाजपा की अगुवाई में एनडीए को पूर्ण बहुमत का दावा किया गया है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेता जहां 400 पार सीटों के साथ जीत का दावा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस और इंडी अलायंस वाले अपनी जीत का राग अलाप रहे हैं. कौन किस पर भारी पड़ेगा, यह चीज तो आनेवाले कुछ घंटों में साफ हो जाएगा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर 5 लोकसभा सीटों का बड़ा बज है. इन सीटों पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं. कहीं पीएम नरेंद्र मोदी को 10 लाख से अधिक वोट मिलने का दावा किया जा रहा है, ताे कहीं भोजपुरी सिनेस्टार मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार के बीच टक्कर की चर्चा है.

Lok Sabha Election 2024 Outcomes: मोबाइल पर घर बैठे देखें चुनाव के नतीजे, यहां मिलेगा हर सीट का अपडेट

Twitter X के 100 मिलियन क्लब में क्या 4 जून को शामिल हो जाएंगे PM Modi?

Rs 1.35 लाख करोड़ खर्च के साथ यह आम चुनाव बना सबसे महंगा चुनाव, जानें एक वोट की कीमत

5 लोकसभा सीटों पर है सोशल मीडिया की नजर

लोकसभा चुनाव परिणामों की सरगर्मी के बीच हम उन 5 लोकसभा सीटों की बात कर रहे हैं, जिनका सोशल मीडिया पर बड़ा बज बना हुआ है. इन सीटों पर पूरे देश की नजर है. इन लोकसभा सीटों में – वाराणसी, हैदराबाद, कन्नौज, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली और रायबरेली लोकसभा सीट शामिल हैं. वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Constituency) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनाम अजय राय (PM Narendra Modi VS Ajay Rai) मुकाबला है. हैदराबाद लोकसभा सीट (Hyderabad Lok Sabha Seat) पर असदुद्दीन औवेसी और माधवी लता (Owaisi VS Madhavi Lata) के बीच टक्कर है. कन्नौज (Kannauj Lok Sabha Seat) के लिए अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक (Akhilesh Yadav VS Subrat Pathak) उम्मीदवार हैं. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली (North Delhi Lok Sabha Seat) मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar VS Manoj Tiwari) के बीच मुकाबला दिलचस्पी बढ़ा रहा है. वहीं रायबरेली संसदीय सीट से (Raebareli Lok Sabha Seat) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाग्य का फैसला होना है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d