Lok Sabha Election 2024: कीर्ति आजाद को मिली बड़ी बढ़त

Photo of author

By A2z Breaking News



Lok Sabha Election 2024 के वोटों की गिनती आज (4 जून) जारी है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लोगों की नजरें पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर सीट पर बनी हुई है. वर्धमान-दुर्गापुर सीट की गिनती बड़े लोकसभा सीटों में होती है. इस बार इस सीट से तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद को मैदान में उतारा है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद पश्चिम बंगाल की वर्धमान-दुर्गापुर सीट से बड़ी बढ़त बना चुके हैं. वह मौजूदा वक्त में करीब 77,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. ऐसे में अब तक तो वह जीत के काफी करीब दिख रहे हैं. बता दें कि कीर्ति आजाद के सामने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष मैदान में हैं. इसके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से सुकृति घोषाल हैं. लेकिन, अब तक सामने आए रुझानों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इतना आगे दिख रहे हैं कि उनकी जीत पक्की दिख रही है. हालांकि अभी अंतिम नतीजे आना बाकी हैं.

Lok Sabha Election 2024: तीन बार के सांसद हैं कीर्ति आजाद

बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर इससे पहले तीन सांसद बन चुके हैं. हालांकि उन्होंने तीनों जीत भारतीय जनता पार्टी के साथ मिली. क्रिकेट के बाद कीर्ति आजाद ने अपने पिता झा आजाद (बिहार के पूर्व सीएम) के कदमों को फॉलो करते हुए राजनीति की पिच पर कदम रखा. वह बिहार की दरभंगा सीट से बीजेपी के टिकट पर तीन बार सांसद बने. इसके बाद उन्होंने बीजेपी पार्टी छोड़ दी और 2019 में कांग्रेस का दामन थामा और 2019 के लोकसभा चुनाव में धनबाद से लड़े, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. अब वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा बन चुके हैं.

Lok Sabha Election 2024: ऐसा रहा कीर्ति आजाद का क्रिकेटिंग करियर

गौरतलब है कीर्ति आजाद ने 1980 से 1986 के बीच भारतीय टीम के लिए 7 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले. टेस्ट की 12 पारियों में उन्होंने 135 रन बनाए और 10 पारियों में बॉलिंग करते हुए 03 विकेट झटके. इसके अलावा वनडे की 21 पारियों में उन्होंने 269 रन बनाए, जिसमें हाई स्कोर नाबाद 39 रनों का रहा. वहीं 11 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 7 विकेट चटकाए. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट दिल्ली के लिए खेला.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d