Lok Sabha Chunav 2024 Exit Ballot When The place to Watch: कौन मारेगा बाजी? यहां देखें

Photo of author

By A2z Breaking News



Lok Sabha Chunav 2024 Exit Ballot Outcomes: आज यानी 1 जून को आम चुनाव का सातवां चरण अंतिम था. और इस चरण में देश के 8 राज्यों की कुल 57 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब थोड़ी ही देर में एग्जिट पोल जारी होंगे. शाम छह बजे से लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे.

अब इंतजार 4 जून का है, जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आयेंगे. लेकिन उससे पहले सबकी नजरें एग्जिट पोल पर टिकी हैं. अलग-अलग संस्थाएं लोकसभा चुनाव को लेकर रुझानों पर आधारित सर्वे कराते हैं और इनके आधार पर अपना-अपना एग्जिट पोल प्रकाशित करते हैं.

आम चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किये जाएंगे. इससे पहले आज, यानी 1 जून को शाम छह बजे के बाद विभिन्न मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल जारी किये जाएंगे. एग्जिट पोल मतदान के तुरंत बाद आने शुरू हो जाते हैं. इसमें केवल मतदाताओं के रुझान शामिल किये जाते हैं.

Additionally Learn: Exit Ballot Reside: मतदान समाप्त होने के बाद आएगा एग्जिट पोल, जानिए किसकी बनेगी सरकार

When – The place To Watch Lok Sabha Election Exit Polls: एग्जिट पोल के नतीजे कब आयेंगे?

44 दिनों तक चले आम चुनाव में जनता का क्या मूड रहा और अगले पांच साल के लिए देश में किसकी सरकार बनेगी? यह जानने में एग्जिट पोल आपकी मदद कर सकता है. हालांकि असल नतीजे 4 जून को आयेंगे, लेकिन आज आनेवाले एग्जिट पोल केंद्र में बननेवाली अगली सरकार का काफी हद तक खाका खींच देंगे.

केंद्र में किसकी सरकार बनेगी, इसे लेकर एग्जिट पोल में जो रुझान आयेंगे, उसके अपडेट्स आप 1 जून को शाम 6 बजे से प्रभात खबर पर लगातार लाइव देख देख सकते हैं. हम आपको इंडिया टुडे – एक्सिस माई इंडिया, न्यूज 24 – टुडेज चाणक्या, सीएनएन आइबीएन – सीएसडीएस, एबीपी न्यूज – नील्सन, एनडीटीवी – हंसा रिसर्च और सी-वोटर के एग्जिट पोल्स से जुड़े हर अपडेट देंगे. प्रभात खबर के यूट्यूब चैनल पर आप एग्जिट पोल की करवेज देख सकते हैं. प्रभात खबर की वेबसाइट prabhatkhabar.com पर भी एग्जिट पोल का लाइव अपडेट्स देखा जा सकता है.

The submit Lok Sabha Chunav 2024 Exit Ballot: कौन मारेगा बाजी? किसकी बनेगी सरकार? यहां देखें लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल appeared first on Prabhat Khabar.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d