Lata Mangeshkar Demise Anniversary: सुर सम्राज्ञी’ लता मंगेशकर की ये ख्वाहिश रह गई अधूरी, खुद किया था खुलासा

Photo of author

By A2z Breaking News


Lata Mangeshkar Demise Anniversary

6 फरवरी को ‘सुर सम्राज्ञी’ लता मंगेशकर की पुण्यतिथि है. इसी दिन वो हमें छोड़कर चली गई थी. उनका 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह देश की सबसे बड़ी संगीत हस्तियों में से एक थीं.

Lata Mangeshkar Demise Anniversary

लता मंगेशकर की मधुर आवाज आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है. उनका संगीत का सफर काफी खूबसूरत और यादगार रहा, लेकिन उन्हें उनकी एक ख्वाहिश अधूरी रह गई.

Lata Mangeshkar Demise Anniversary

यतींद्र मिश्र की किताब ‘लता: सुर गाथा’ में जिक्र किया गया है कि लता मंगेशकर को शास्‍त्रीय संगीत में नाम कमाने की तमन्‍ना अधूरी रह गई. बकौल किताब, लता मंगेशकर कहती हैं,’ अगर मैं रियाज करती, बैठकर तसल्‍ली से गाया होता, तो शास्‍त्रीय गायिका बन सकती थी.’ उन्‍हें कहीं ने कहीं इत्‍मीनान से रियाज ने करने का दुख है.

Lata Mangeshkar Demise Anniversary

लता मंगेशकर की सबसे बड़ी ख्‍वाहिश थी कि वह उस्‍ताद बड़े गुलाम अली ख़ा की तरह गा सकें. वहीं, ‘सुर सम्राज्ञी’ सुप्रसिद्ध पार्श्‍व गायक और अभिनेता कुंदनलाल सहगल की बहुत बड़ी फैन थी और उनसे ना मिल पाने का अफसोस था.

Lata Mangeshkar Demise Anniversary

लता मंगेशकर के कुछ अविस्मरणीय गीतों में ‘लग जा गले’, ‘मोहे पनघट पे’, ‘होठों में ऐसी बात’, ‘चलते चलते’, ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘पानी पानी रे’, ‘अजीब दास्तां है’, प्यार किया तो डरना क्या’, ‘नीला आसमान सो गया’ शामिल हैं.

Lata Mangeshkar Demise Anniversary

लता मंगेशकर ने करीब 30,000 से ज्‍यादा गाने गाये हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उन्हें कई फिल्म पुरस्कार और सम्मान से नवाजा जा चुका है, जिसमें पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और विभिन्न राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शामिल है.

Lata Mangeshkar Demise Anniversary

लता मंगेशकर ने अंग्रेजी, रूसी, डच, नेपाली और इंडोनेशियाई गानों में भी अपनी आवाज दी थी. उनके गाए गाने को आज भी लोग और फैंस याद रखे हुए है.

Lata Mangeshkar Demise Anniversary

लता मंगेशकर को फोटोग्राफी का शौक था. उन्होंने पहली बार रोलीफ्लेक्स कैमरे के साथ प्रयोग किया और अमेरिका में छुट्टियों के दौरान तस्वीरें खींची थी.

Lata Mangeshkar Demise Anniversary

भारतीय संगीत उद्योग में उनके योगदान के कारण उन्हें “क्वीन ऑफ मेलोडी”, “वॉयस ऑफ द मिलेनियम” और “नाइटिंगेल ऑफ इंडिया” जैसी उपाधियां मिलीं थी.

Lata Mangeshkar Demise Anniversary

लता मंगेशकर ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो अपने गाए गाने नहीं सुनती. अगर वो सुनती है उन्हें अपनी गायकी में सैकड़ों खामियां दिखती है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d