Kota Manufacturing facility Season 3 OTT: इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज

Photo of author

By A2z Breaking News



Kota Manufacturing facility Season 3 OTT: जितेंद्र कुमार की पंचायत 3 अमेजन प्राइम वीडिया पर स्ट्रीम हो रही है. फैंस ने इस सीरीज को काफी ज्यादा प्यार दिया. अब एक्टर अपनी दूसरी मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 3 से सभी को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जहां मेकर्स ने बीते दिनों रिलीज मंथ अनाउंस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें जितेंद्र ने कहा था कि अगर आप ये कैलकुलेशन सॉल्व कर लेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि ये वेब सीरीज कब स्ट्रीम होगी. अब फाइनली मेकर्स ने रिलीज डेट भी अनाउंस कर दिया है.

कोटा फैक्ट्री सीजन 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज
जितेंद्र कुमार की कोटा फैक्ट्री सीजन 3, 20 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने डेट अनाउंस करते हुए जितेंद्र कुमार और अन्य अभिनेताओं का एक पोस्टर भी शेयर किया. कैप्शन में लिखा था, आज से तैयारी शुरू… कोटा फैक्ट्री: सीजन 3, 20 जून को नेटफ्लिक्स पर आएगा. फैंस वेब सीरीज को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

Learn Additionally- Kota Manufacturing facility season 3 OTT Launch: जानना चाहते हैं कोटा फैक्ट्री सीजन 3 की रिलीज डेट, तो अभी सॉल्व करें ये कैलकुलेशन

Learn Additionally- Panchayat 3 के अगर हैं फैन, तो इन वेब सीरीज को भी OTT पर जरूर देखें… हंसी के साथ मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट

Learn Additionally-OTT Launch: Gullak 4 से लेकर Kota Manufacturing facility 3 तक, जून के महीने में कई धांसू सीरीज हो रही रिलीज, नोट कर लें डेट

जितेंद्र कुमार की वेब सीरीज को लेकर फैंस हुए एक्साइटेड
एक यूजर ने अपनी एक्साइटमेंट दिखाते हुए लिखा, ”जीतू भैया की सीरीज देखने के लिए कुछ और दिन का इंतजार कितना मजा आएगा, हम बता नहीं सकते हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”देख रहे हो बिनोद पहले पंचायत फिर कोटा फैक्ट्री और आगे मिर्जापुर वाह क्या बात है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जहां जाओ जीतू भैया ही मिलते हैं… एंटरटेनमेंट ऑन टॉप… देख रहा हूं विनोद कैसे टीवीएफ वाले हम सबको खुश करने में लगे हुए हैं.”

कोटा फैक्ट्री सीजन 4 के बारे में
कोटा फैक्ट्री के नए सीजन में, छात्र एडल्टहुड की ओर बढ़ेंगे, अंतिम परीक्षाओं के समय डर और कुछ अच्छा करने का जुनून चरम पर होगा, उनके दिमाग में ये विचार होगा, कि उनका फ्यूचर कैसा होगा. प्रतिभाशाली कलाकारों में जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, रेवती पिल्लई, अहसास चन्ना और राजेश कुमार शामिल हैं. कोटा फैक्ट्री सौरभ खन्ना की ओर से निर्मित और राघव सुब्बू द्वारा निर्देशित है. कहानी वैभव नाम के एक लड़के की है, जो जेईई और एनईईटी की पढ़ाई के लिए कोटा आता है. जीतू भैया की भूमिका जीतेन्द्र कुमार ने निभाई है. वह एक इंस्टीट्यूट में फिजिक्स लेक्चरर हैं.

Additionally Learn- Kota Manufacturing facility से लेकर Jamtara तक, इन वेब सीरीज को IMDb पर मिली है जबरदस्त रेटिंग, जरूर OTT पर करें एंजॉय





<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d