Khelo India: झारखंड फुटबॉल टीम में शामिल खरसावां के खिलाड़ियों का गांव में भव्य स्वागत

Photo of author

By A2z Breaking News


खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कांस्य पदक विजेता झारखंड टीम में शामिल खरसावां के चार खिलाड़ी आज अपने घर लौटे. जीत के बाद घर लौट के आने पर खिलाड़ियों का गांव में भव्य स्वागत किया गया. चांदनी चौक खरसावां में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने सभी खिलाड़ियों को माला पहनकर और मिठाइयां बांटकर प्रसन्नता व्यक्त की. चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 19 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम में तीसरे स्थान के लिए झारखंड टीम का मुकाबला बंगाल से हुआ जिसमें खरसावां के सोमचंद हासदा ने गोल-दाग कर अपनी टीम को जीत दिलाई. इसके पूर्व उड़ीसा से झारखंड का मुकाबला बराबरी पर छूटा था जबकि गोवा से टीम 0-2 से पराजित हो गई थी. मेघालय से पहले चरण में आगे रहने के बावजूद अंततः तीन तीन पांच से पराजित हुई. इस टीम में आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां के रोहित महतो, विशाल महतो, सोमचंद हासदा और चंद्र मोहन सोय शामिल थे. पूरे प्रतियोगिता में झारखंड टीम ने पांच गोल किए और यह सभी गोल आवासीय फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र, खरसावां के खिलाड़ियों के द्वारा दागे गए. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मेघालय और द्वितीय स्थान पर पंजाब की टीम ने कब्जा जमाया. खिलाड़ियों के स्वागत समारोह में मुख्य रूप से डीएसए सचिव मोहम्मद दिलदार, कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी, बसंत गंतायत, उत्तम मिश्रा सहित कई खिलाड़ी शामिल थे.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d