Site icon A2zbreakingnews

Kaagaz 2 Evaluation: सतीश और अनुपम की अदाकारी का आखिरी संगम, सबसे बड़ा सवाल, कागज पर लिखे कानून की अहमियत क्या है?


कागज 2 रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Film Evaluation

कागज 2

कलाकार

सतीश कौशिक
,
अनुपम खेर
,
दर्शन कुमार
,
स्मृति कालरा
,
नीना गुप्ता
,
अनंग देसाई
,
किरण कुमार
और
करण राजदान व अन्य

लेखक

अंकुर सुमन
और
शशांक खंडेलवाल

निर्देशक

वी के प्रकाश

निर्माता

गणेश जैन
,
रतन जैन
,
निशांत कौशिक
और
शशि कौशिक

रिलीज:

1 मार्च 2024


आम आदमी और खास आदमी के बीच इन दिनों खाई इतनी लंबी और गहरी है कि उसे पाट पाना अब बहुत मुश्किल हो चला है। सबके लिए कानून में बराबर अधिकार दिया गया है लेकिन आम आदमी को इसकी जरूरत पड़े तो क्या वाकई कानून उसकी मदद के लिए साथ खड़ा होता है, फिल्म ‘कागज 2’ इसी की पड़ताल करती एक बहुत ही संवेदनशील फिल्म है। इस कड़ी की पहली फिल्म ‘कागज’ सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी, लेकिन ‘कागज 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। लेकिन, सवाल यही है कि ऐसी फिल्में देखने सिनेमाघरों में कितने दर्शक आएंगे। फिल्म यह सवाल उठाती हैं कि कानून सिर्फ कागजों पर ही मजबूत है या इसके जरिये मिले अधिकार आम इंसान के भी कभी काम आ सकते हैं?



<

Exit mobile version