Jio Fiber Plan: 599 में 5G इंटरनेट के साथ मिल रहा 14 OTT और 800 TV चैनल का Subscription

Photo of author

By A2z Breaking News



Jio Limitless Wifi Plan: Reliance Jio ने अपने फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए एक नया प्लान दिया है. जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान के साथ आपको बहुत कुछ मिलनेवाला है. आगे इसके बारे में डिटेल में हमने जानकारी दे दी हैं.

Jio का ये प्लान 599 रुपये का है. जो इसके पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है. इस प्लान में 30 MBPS इंटरनेट स्पीड के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है, साथ ही इस प्लान में 14 OTT ऐप्स का भी ऑप्शन देखने को मिलता है. जिनमें डिज़्नी+, हॉटस्टार, सोनी लिव, ज़ी5, जियोसिनेमा, सन एनएक्सटी, होइचोई, डिस्कवरी+, ऑल्ट बालाजी, इरोज़ नाउ, लायंसगेट प्ले, शेमारूमी, डॉक्यूबे, एपिकॉन और ईटीवी विन (जियोटीवी+ के माध्यम से) भी शामिल है.

800 + लाइव टीवी चैनल देख सकेंगे ग्राहक
ग्राहक जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS के साथ 800 से अधिक लाइव टीवी चैनलों को देख सकते हैं. जियो ने अपने इस प्लान में 3.3TB तक हाई-स्पीड डेटा दे रहा है.

Additionally Learn: JioAirFiber या Airtel Xstream जानें दोनों में कौन सा इंटरनेट सर्विस आपके लिए है बेस्ट?
What’s JioSpaceFiber: सैटेलाइट बेस्ड गीगाबिट टेक्नोलॉजी से दूरदराज के इलाकों में मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी

बता दें Reliance Jio ने इस ब्रॉडबैंड प्लान के कीमत में GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) शामिल नही किया है. इसलिए ग्राहकों को 18 पर्सेंट टैक्स का पेमेंट अलग से करना होगा.

Additionally Learn: Jio AirFiber से मिलेगी 1Gbps की वायरलेस 5G स्पीड, Netflix और Amazon Prime समेत 14 फ्री OTT Apps



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d