Site icon A2zbreakingnews

Jharkhand will get 20 medals together with six gold



रांची. पुणे में हुई आठवीं एशियन गोजो रियू कराटे चैंपियनशिप में झारखंड के छह खिलाड़ियों ने गोल्ड, पांच ने सिल्वर और नौ ने ब्रांज मेडल जीते. इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर नेशनल यूनियन ऑफ गोजो रियू कराटे डू फेडरेशन के अध्यक्ष शिहान धीरज पवार, कोच सेंसाई पूनम सिंह, राज्य संघ के अध्यक्ष शिहान सैयद मोजीबउद्दीन, महासचिव शिहान साधन चंद्र लोहार, सचिव आशीष पांडेय व अनुरंजन सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. झारखंड की ओर से जोया फातिमा ने दो, रूद्र प्रताप िसंह, वेदिका लाल, प्राची तिर्की, एरिल किस्कु ने गोल्ड, वेदांत लाल ने दो, समृद्धि पांडेय, प्राची तिर्की, वेदांत लाल व कमलनाथ महतो ने सिल्वर जीता. वहीं, समृद्धि पांडेय, श्रुजनिका, अन्वेषा गुप्ता, संजीवनी िसंह, आयुष्मान नारायण, कमलनाथ महतो और पार्थ रंजन ने ब्रांज जीता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The put up एशियन गोजो रियू कराटे में झारखंड को छह गोल्ड समेत 20 मेडल appeared first on Prabhat Khabar.



<

Exit mobile version