Jharkhand information and native information

Photo of author

By A2z Breaking News



हजारीबाग.

स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार देने को लेकर एनटीपीसी और उसके सहयोगी कंपनियों के साथ सदर एसडीओ ने बैठक की. बैठक में एनटीपीसी चट्टीबारियातु, पकरी बरवाडीह, केरेडारी के एचआर शामिल थे. इसके अलावा एनटीपीसी के सहयोगी कंपनी रित्विक, त्रिवेणी, बीजीआर, प्रगति के भी प्रतिनिधि शामिल हुए. एसडीओ ने कहा कि 15 दिन के अंदर एनटीपीसी और उसके सहयोगी कंपनी पदवार नियुक्ति का आंकड़ा उपलब्ध कराये. कंपनियों को निर्देश दिया कि नियोजनालय कार्यालय में पंजीकरण कराकर जानकारी दे. 40 हजार तक वेतनमान पानेवाले स्थानीय 75 प्रतिशत युवकों को रोजगार देना है. इसमें विस्थापित परिवार को पहली प्राथमिकता दी जाये. इसके बाद जिला और प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी. जिस कंपनी में दस से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं वह सभी इस नियोजन श्रेणी में आयेंगे. एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में सभी कंपनियों में स्थानीय युवकों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की बाध्यता को लागू किया जायेगा. इसके लिए सीसीएल व अन्य कंपनियों के साथ बैठक की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The put up स्थानीय युवकों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर बैठक appeared first on Prabhat Khabar.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d