IRCTC Affirm Ticket Reserving: होली में घरजाने की काम की ट्रिक

Photo of author

By A2z Breaking News



IRCTC Affirm Ticket Reserving: हमारे देश में होली और दीपावली ऐसे बड़े त्योहार हैं, जब दूसरे शहरों में काम करनेवाले लोग अपने घर जाना चाहते हैं. इसके लिए वे यात्रा के पसंदीदा तरीके के रूप में भारतीय रेलवे को चुनते हैं. जाहिर सी बात है कि ऐसे में भीड़ बढ़ती है और सबको टिकट मिलने में भी दिक्कत होती है. अगर आप भी होली पर घर जाना चाहते हैं और इसके लिए ट्रेन टिकट बुक कराना चाहते हैं, तो हम आपके लिए काम की बात लेकर आये हैं-

भारतीय रेल की कंफर्म टिकट दिलाने की एक कोशिश

IRCTC के एक फीचर के माध्यम से आपके टिकट कंफर्म होने की संभावना सात गुना तक बढ़ जाएगी है. इसके लिए आपको करना बस इतना है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करते समय विकल्प (VIKALP) को सेलेक्ट भर कर लेना है. आपको बता दें कि VIKALP आपको कंफर्म टिकट दिलाने की गारंटी नहीं देता है. भारतीय रेल की यह स्कीम यात्रियों को कंफर्म टिकट दिलाने की एक कोशिश का नाम है.

Swiggy In Practice: अब ट्रेन में भी स्विगी पहुंचाएगी खाना, IRCTC के साथ मिलाया हाथ

VIKALP क्या है? कैसे काम करता है?

आईआरसीटीसी की ऐप या वेबसाइट पर आपका टिकट अगर वेटिंग में दिखा रहा है, तो आप तत्काल टिकट लेने का ऑप्शन चुन सकते हैं. आपको बता दें कि तत्काल टिकट बुकिंग विंडो यात्रा की तारीख से एक दिन पहले 10 बजे सुबह खुलती है. आईआरसीटीसी आपसे आपकी पसंद की अन्य ट्रेनों के बारे में पूछेगा. इसमें सात ट्रेनों का चुनाव किया जा सकता है. ट्रेन टिकट बुकिंग करते समय अगर VIKALP ऑप्शन नहीं आ रहा है, तो आपको बुक्ड टिकट हिस्ट्री में जाने पर भी VIKALP टिकट ऑप्शन मिल जाएगा. यहां आप विकल्प स्कीम का विकल्प चुन पाएंगे.

VIKALP के इस्तेमाल से होली स्पेशल ट्रेन में वेटिंग टिकट कंफर्म कैसे कराएं?

VIKALP का इस्तेमाल टिकट बुकिंग के समय-

आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर आपको जाना है और अपनी यात्रा की जानकारी दर्ज करनी है
जब आपके पास ट्रेन को चुनने का मौका आये तो उस बॉक्स को टिक करें, जो विकल्प स्कीम का इस्तेमाल करें या विकल्प के लिए चयन करें कहता है
अब आपके सामने आपकी पसंद की अधिकतम सात वैकल्पिक ट्रेनों को चुनने का विकल्प आयेगा

यहां आपको उन ट्रेनों को चुनना है, जिनमें सीटें उपलब्ध होने की ज्यादा संभावना है और जिनकी आपके यात्रा के कार्यक्रम के साथ लगभग समानता हो.

Indian Railways: रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, इस राज्य में यात्रा करने वालों को किराये में मिलेगी 50 फीसदी छूट

VIKALP का इस्तेमाल टिकट बुकिंग के बाद-

टिकट बुकिंग के समय अगर आपने विकल्प नहीं चुना है, तो आप बाद में भी यह काम कर सकते है
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना है और यहां बुक्ड टिकट हिस्ट्री वाले सेगमेंट की तलाश करें

अपनी टिकट के डीटेल्स डालना है कर दर्ज करना है और उसे प्राप्त करना है
टिकट डीटेल्स वाले पेज पर आपको विकल्प स्कीम चुनें का ऑप्शन दिखाई देगा, इसे चुनें
अब आपको अपनी पसंद की अधिकतम सात वैकल्पिक ट्रेनों को चुन लेना है, जिनमें सीटें उपलब्ध हो सकती हैं और जो आपकी यात्रा के समय से लगभग मेल खाती हो.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d