IPO This Week: साल के पहले हफ्ते में केवल दो कंपनियों में पैसा लगाने का है मौका, 7 कंपनियां होंगी लिस्ट

Photo of author

By A2z Breaking News


IPO This Week: भारतीय शेयर बाजार में साल 2023 रिकॉर्ड तोड़ वर्ष रहा. बाजार में कई नये रिकॉर्ड बनें. इस बीच निवेशकों ने आईपीओ में पैसा लगाने को लेकर खास उत्साह दिखाया. हालांकि, साल 2024 के पहले सप्ताह में मेन बोर्ड पर कोई आईपीओ नहीं आने वाली है. मगर, निवेशकों को दो कंपनियों में पैसा लगाने का मौका मिलने वाला है. दो एसएमई इश्यू, Kay Cee Power & Infra Ltd और कौशल्या लॉजिस्टिक्स लिमिटेड बाजार में आने वाली हैं. वहीं, आने वाले सप्ताह में लगभग सात नई एसएमई कंपनियां एक्सचेंजों पर अपना स्टॉक पेश करेंगी. शेयर बाजार में, पिछले सप्ताह आधा दर्जन कंपनियां भारतीय इक्विटी बाजार में सूचीबद्ध हुईं. मुथूट माइक्रोफिन, सूरज रियल एस्टेट डेवलपर्स, मोटिसंस ज्वैलर्स, क्रेडो ब्रांड्स, हैप्पी फोर्जिंग्स, आरबीजेड ज्वैलर्स, आजाद इंजीनियरिंग ने मिलकर ₹3,910 करोड़ जुटाए हैं. इन आईपीओ को 12 से 173 गुना तक सब्सक्रिप्शन हासिल किया है. वहीं, साल 2023 में, प्राइमरी मार्केट में इस साल BSE पर कुल 105 आईपीओ लिस्ट हुए. इसमें से 48 मेनबोर्ड आईपीओ हैं. सूचकांक पर लिस्ट हुए 105 में से 90 आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से उपर ट्रेंड कर रहे हैं.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d