IPL 2024: RCB ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी टीम

Photo of author

By A2z Breaking News



IPL 2024 का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस को कम के स्कोर में रोकना चाहेगी. दोनों टीमों के इस सीजन में प्रदर्शन की बात की जाए तो, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन इस सीजन काफी खराब रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में अभी तक कुल नौ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को केवल दो मुकाबले में जीत मिली है. वहीं टीम को सात मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. दो जीत और सात हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर काबिज है. वहीं बात करें, गुजरात टाइटंस की तो, गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस सीजन ठीक-थयक रहा है. टीम ने इस सीजन में अभी तक कुल नौ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को चार मुकाबले जीत और पांच में हार मिली है. चार जीत और पांच हार के साथ गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर काबिज है. आज दोनों टीम अपना 10वां मुकाबला खेलने जा रही है.

IPL 2024: शुभमन गिल ने टॉस हारकर ये कहा

पीछा भी कर लेते, वाकई अच्छा विकेट लग रहा है. बोर्ड पर एक अच्छा टोटल लगाने की जरूरत है. हमने अच्छी बल्लेबाजी की है, पिछले मैच में हम सिर्फ एक गेंद के अंतर से हार गए थे.’ यह हमारे लिए चरम पर पहुंचने का सही समय है.’

IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर ये कहा

विकेट बाद में बेहतर होगा, इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगे. इतने सारे उच्च स्कोर के साथ इस खेल की प्रकृति बदल गई है, हमारे गेंदबाज पिछले दो मैचों में असाधारण रहे हैं. हमने बल्ले से बड़ा स्कोर बनाया है, ये बदलाव हैं.’ मैक्सवेल वापस आये, हमारे पास मध्यक्रम में कुछ मारक क्षमता है.

IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो, इसमें गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा भरी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से गुजरात टाइटंस टीम ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक मुकाबले को अपने नाम किया है. आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस को हराकर अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी.

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

IPL 2024: गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत , हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार

IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम

रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल (सी), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, साई सुदर्शन, शरथ बीआर, मानव सुथार, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, मैथ्यू वेड, उमेश यादव, केन विलियमसन, जयंत यादव, अभिनव मनोहर, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d