IPL 2024 Factors Desk: राजस्थान रॉयल्स टॉप पर, अब नहीं हारा एक भी मैच

Photo of author

By A2z Breaking News



IPL 2024 Factors Desk: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का लीग चरण जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, टीमों के लिए चुनौतियां भी बढ़ रही हैं. मंगलवार तक 23 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को मामूली अंतर से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की. हालांकि इस जीत से सनराइजर्स को कोई खास फायदा नहीं हुआ. अंक तालिका में सनराइजर्स पांचवें नंबर पर बरकरार है. अंक तालिका में इस समय टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. इस टीम ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. राजस्थान ने अपने चार में से चारों मुकाबले शानदार ढंग से जीते हैं. 8 अंकों के साथ टीम टॉप पर है.

IPL 2024: जीत के बाद हैदराबाद पांचवें नंबर पर

सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच में से तीन मुकाबले जीते और दो हारे हैं. उसके 6 अंक है. इतने ही अंक कोलकाता नाइट राइडर्स आौरर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के भी हैं. लेकिन बाकी टीमें बेहतर नेट रन रेट के कारण ताालिका में सनराइजर्स से ऊपर हैं. कोलकाता दूसरे, लखनऊ तीसरे और चेन्नई की टीम चौथे नंबर पर है. सीएसके ने सीजन से पहले एमएस धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ को अपना कप्तान नियुक्त किया है. नंबर छह पर पंजाब किंग्स की टीम है. इस टीम ने अपने पांच में से दो में जीत दर्ज की है और तीन मुकाबले गंवाए हैं.

T20 WC 2024: ऋषभ पंत को मिल सकती है स्क्वाड में जगह, जानें कब होगा टीम का ऐलान

IPL 2024: शुभमन गिल कर रहे हैं गुजरात की कप्तानी

शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने भी पांच में से दो मुकाबले जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट में वह पंजाब से पिछड़ रही है. गुजरात सातवें नंबर पर है. नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस को अपने तीन शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. टीम ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. उम्मीद की जा रही है अब मुंबई की टीम पटरी पर लौट जाएगी.

क्रम संख्या टीम मैच जीत हार अंक NRR
1. राजस्थान रॉयल्स 04 04 00 08 +1.120
2. कोलकाता नाइट राइडर्स 04 03 01 06 +1.528
3. लखनऊ सुपर जायंट्स 04 03 01 06 +0.775
4. चेन्नई सुपर किंग्स 05 03 02 06 +0.666
5. सनराइजर्स हैदराबाद 05 03 02 06 +0.344
6. पंजाब किंग्स 05 02 03 04 -0.196
7. गुजरात टाइटंस 05 02 03 04 -0.797
8. मुंबई इंडियंस 04 01 03 02 -0.704
9. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 05 01 04 02 -0.843
10. दिल्ली कैपिटल्स 05 01 04 02 -1.370
IPL 2024, Factors Desk

IPL 2024: सबसे नीचे ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स

इस सीजन में सबसे खराब स्थिति रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की है. ऋषभ पंत ने करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी की है. उन्होंने कुछ अच्छी बल्लेबाजी भी दिखाई, लेकिन अपनी टीम को मैचों में जीत नहीं दिला पा रहे हैं. उनकी टीम डीसी अपने पांच में से केएल एक मैच जीत पाई है. यही हाल आरसीबी का है. विराट कोहली अब तक टॉप स्कोरर जरूर हैं, लेकिन उनकी टीम तालिका में नौवें नंबर पर है. दिल्ली सबसे नीचे दसवें नंबर पर काबिज है.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d