IPL 2024: BCCI ने जारी की ऋषभ पंत की रिकवरी की कहानी

Photo of author

By A2z Breaking News



IPL 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. सभी क्रिकेट प्रेमियों को इन आईपीएल 2024 सीजन का बेसब्री से इंतजार है. इस बार कई नए खिलाड़ी सभी टीम में शामिल हुए हैं. वहीं कई पुराने खिलाड़ी भी टीम में वापसी कर रहे हैं. जो पिछले सीजन में अपनी चोट के कारण नहीं खेल सके थे. वहीं इसमें सबसे बड़ा नाम ऋषभ पंत का आ रहा है. बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को आगामी आईपीएल सीजन खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है. उस घोषणा के एक दिन बाद, बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया जिसमें पंत 2023 में अपनी कार दुर्घटना के बाद 14 महीने की लंबी रिकवरी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. बता दें, 31 दिसंबर, 2022 को पंत दुखद कार दुर्घटना के शिकार हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें काफी समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर थे. जिसके बाद ऋषभ पंत को बीसीसीआई के साथ-साथ बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की निगरानी में रखा गया था.

IPL 2024: पंत के फिजियोथेरेपिस्ट ने दी ऋषभ की हेल्थ अपडेट’

एनसीए के फिजियोथेरेपिस्ट धनंजय कौशिक ने ऋषभ के रिकवरी पर बात करते हुए कहा, ‘उस दुर्घटना के दौरान ऋषभ का कोई भी लिगामेंट नहीं बचा था. आप एसीएल, पीसीएल, लेटरल कोलेटरल लिगामेंट, मीडियल कोलेटरल लिगामेंट, पॉप्लिटस मांसपेशी, साथ ही क्वाड्रिसेप्स के हिस्से के बारे में बात करते हैं, आप इसका नाम लेते हैं और उसके पास यह नहीं था.’ कौशिक ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर कोई है जो वापसी कर सकता था, तो वह ऋषभ है. जिस तरह का उनका रवैया है, जिस तरह से वह चीजों को अपने तरीके से लेते हैं.’

IPL 2024: पंत का खेलना टीम के लिए बोनस की तरह होगा: पोंटिंग

पोंटिंग ने कहा, ‘आपने सोशल-मीडिया पर उनसे जुड़ी चीजें देखी होगी, वह सक्रिय है और अच्छी तरह से चल-दौड़ रहा है. आईपीएल शुरू होने में सिर्फ छह सप्ताह बचे है ऐसे में इस साल हमें उनसे विकेटकीपिंग करना मुश्किल होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम बस यही उम्मीद कर सकते है कि वह खेलने के लिए उपलब्ध रहे. हो सकता है कि वह सभी मैच ना खेले लेकिन अगर वह 14 लीग मैचों में से 10 मैच भी खेलता है तो यह टीम के लिए बोनस की तरह होगा.’

IPL 2024: पिछले आईपीएल में टीम को खेली थी पंत की कमी

उन्होंने कहा, ‘वह कमाल का खिलाड़ी है. वह स्पष्ट रूप से हमारा कप्तान है. हमें पिछले साल उसकी कमी बहुत अधिक खली थी. आप अगर उसके पिछले 12-13 महीने की यात्रा को देखेंगे तो उसने काफी मेहनत की है. क्रिकेट खेलना तो दूर  वह खुद को भाग्यशाली समझता है कि वह जीवित बच गया.’ पोंटिंग ने कहा कि अगर पंत कप्तानी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो उनकी गैरमौजूदगी में फिर से डेविड वार्नर इस जिम्मेदारी को निभाएंगे.

IPL 2024: 30 दिसंबर 2022 को हुआ था कार एक्सिडेंट

आपको बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को ऋषभ पंत एक भीषण कार हादसे में घायल हो गए थे. पंत तड़के सुबह अपने घर रुड़की जा रहे थे और मां को सरप्राइज देना चाहते थे. पर किस्मत को यह मंजूर नहीं था और उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी. हालांकि उनकी जान बच गई और वो क्रिकेट के काफी लंबे समय के लिए दूर चले गए. मगर अब वो आईपीएल 2024 में अपनी टीम दिल्ली कपिटल्स के तरफ से खेलते हुए आएंगे.





<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d