IPL 2024: विराट कोहली को लेकर अजित अगरकर ने दिया बड़ा बयान

Photo of author

By A2z Breaking News



IPL 2024 के बाद सभी खिलाड़ी आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 खेलते हुए नजर आएंगे. इस बीच बीते गुरुवार को भारतीय टीम की प्रेस वार्ता हुई थी. प्रेस वार्ता के दौरान 1 जून से होने वाले टी20 विश्व कप 2024 को लेकर काफी बातचीत हुई. इस दौरान प्रेस वार्ता में भारतीय टीम के कप्तान और बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर मौजूद थे. बातचीत के दौरान जब अजित अगरकर से विराट कोहली के स्ट्राइक पर सवाल उठाया गया तो उन्होंने इस मसले पर विराट कोहली का सपोर्ट किया. अजित अगरकर का मानना है कि विराट कोहली भारतीय टीम के लिए सोने के समान है. इस आईपीएल में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर हमने कभी चर्चा नहीं की. क्योंकि हम जानते हैं कि वह किस कद के खिलाड़ी हैं और होने वाले टी20 विश्व कप में वह धमाल मचा सकते हैं.

IPL 2024: आईपीएल में विराट ने बल्ले से मचाया धमाल  

खेले जा रहे आईपीएल के 17वें सीजन में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है. वहीं इस सीजन में खेलते हुए विराट ने अभी तक कुल 500 रन बना लिए हैं. कोहली ने अब तक 10 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ 500 रन बनाए हैं. विराट कोहली इस समय काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. जिसका फायदा भारतीय टीम को विश्व कप के दौरान जरूर मिलेगा.

IPL 2024: स्ट्राइक रेट के मामले में विराट कोहली कमजोर

विराट कोहली आईपीएल में खेलते हुए 10 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतकों के बदौलत 500 रन बनाए हैं. वह इस सीजन में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. मगर विराट कोहली ने ये रन  147 से कुछ अधिक के स्ट्राइक रेट से बनाया है. स्ट्राइक रेट के मामले में वह कई विदेशी खिलाड़ियों से काफी पीछे चल रहे हैं. इस सीजन में स्ट्राइक रेट के मामले में ट्रेविस हेड सबसे आगे हैं. ट्रेविस हेड ने इस सीजन 194 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है. वहीं दूसरे स्थान पर फिल सॉल्ट हैं. इन्होंने 180 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है. वहीं तीसरे स्थान पर सुनील नारायण 182 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ मौजूद हैं.

IPL 2024: वर्ल्ड कप का प्रेशर अलग होता है: अजित अगरकर

विराट कोहली को लेकर अपनी बातों को आगे रखते हुए अजित अगरकर ने कहा, ‘अगर बड़े स्कोर वाले मैच होते हैं तो बल्लेबाजी क्रम में पर्याप्त पावर हिटर हैं. आपको यह जानते हुए तैयारी करनी होगी कि वहां अंतर (आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) है और यहीं पर अनुभव बहुत मायने रखता है.’ अगरकर का सीधा कहना है कि वर्ल्ड कप का प्रेशर अलग होता है. वह कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर चिंतित नहीं हैं.

भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.



<

Discover more from A2zbreakingnews

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue Reading

%d